Unnao के सुधीर KBC में पहुंचे...जीते 25 लाख, इन प्रश्नों के दिए सही जवाब

सुधीर ने केबीसी में महानायम के प्रश्नों के उत्तर देकर जीते 25 लाख

Unnao के सुधीर KBC में पहुंचे...जीते 25 लाख, इन प्रश्नों के दिए सही जवाब

उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ क्षेत्र के गांव अंगनेखेड़ा के मजरा सकरौली के सुधीर कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति शो में कठिन प्रश्नों का उत्तर देकर 25 लाख का पुरस्कार जीत लिया।

सुधीर की इस उपलब्धि से बांगरमऊ के साथ जिले का भी नाम रोशन हुआ है। मुंबई से घर लौटते ही सुधीर को सम्मानित करने वालों का तांता लग गया। एक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सुधीर का विद्यालय में सम्मान किया। 

IMG-20240815-WA0077

बता दें कि गांव अंगने खेड़ा निवासी सुधीर कुमार एक किसान परिवार से हैं। उनके पिताजी सिपाही लाल खेती करते हैं। सुधीर की प्रारंभिक शिक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्ना पुरवा सकरौली से शुरू हुई और हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बीडीएस इंटर कॉलेज बांगरमऊ से पास किया।

वर्तमान में सुधीर बीएससी के बाद डीएलएड कर रहे हैं। अप्रैल-2024 में सुधीर ने केबीसी में रजिस्ट्रेशन किया था। इसके बाद मोबाइल पर आए प्रश्नों के उत्तर दिए थे। इसके बाद जून माह में दिल्ली में ग्राउंड एडिशन हुआ इसमें वे केबीसी के लिए चयनित हुए। 23 जुलाई को वे लखनऊ से मुंबई पहुंचे।

24 से 26 जुलाई तक केबीसी की हॉट सीट पर प्रश्न पूछे गए। ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े सुधीर ने बेझिझक महानायक के प्रश्नों के उत्तर दिये। इसके बदले उन्होंने 25 लाख का पुरुस्कार जीता। इसका प्रसारण 14 से 15 अगस्त को सोनी टीवी पर होगा। जिसमें सुधीर महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते दिखेंगे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्नापुरवा सकरौली की प्रधानाचार्या गीता यादव ने सुधीर को बुलाकर सम्मानित किया। सुधीर ने अपने पढ़ाई के दिनों के बारे में छात्रों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर प्रसाद, अभिषेक तिवारी, संतोष सिंह, शिखा सिंह, रजिया खातून, कौशलेंद्र के अलावा शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज