लखनऊ: ससुर ने की छेड़छाड़, पति ने जबरन खिलाई गर्भपात की दवा, विरोध पर घर से निकाला

मदेयगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ: ससुर ने की छेड़छाड़, पति ने जबरन खिलाई गर्भपात की दवा, विरोध पर घर से निकाला

लखनऊ, अमृत विचार। मदेयगंज थाने में पीड़िता ने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ व पति समेत अन्य के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवाले मारपीट के अलावा तमाम तरह से प्रताड़ित कर रहे थे। गर्भवती होने पर जबरन गलत दवा खिला दी, इससे गर्भपात हो गया। विरोध पर घर से निकाल दिया।

इंस्पेक्टर राजेश सिंह के मुताबिक, क्षेत्र निवासी पीड़िता ने दिये प्रार्थना-पत्र में बताया उसका निकाह 14 फरवरी 2022 को दुबग्गा निवासी युवक हुआ था। परिजन ने निकाह के समय दहेज की सभी शर्ताें को पूरा किया था। इसके बाद भी ससुराल पहुंचते ही दहेज में बाइक, एसी और 5 लाख रुपये की मांग की जाने लगे। मायके वालों ने असमर्थता जताई तो पति समेत अन्य ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे। जबकि ससुर मौका मिलते ही छेड़छाड़ करता।

गर्भवती हुई तो जबरन दर्द की दवा के बहाने गलत टेबलेट खिला दी। इससे गर्भपात हो गया। हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 12 मई 2024 नशे में पति ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने ससुरालवालों से जान माल का खतरा बताते हुये सुरक्षा की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराया, कहा- देश स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है