Amroha: छह बच्चों का पिता दो बच्चों की मां को लेकर भागा, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा...जानिए पूरा मामला
On
अमरोहा (रहरा), अमृत विचार। सहायक अध्यापक के साथ गई दो बच्चों की मां उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। उल्लेखनीय है कि सप्ताह भर पहले रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी सहायक अध्यापक तीज मनाने अपने मायके आई दो बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया था।
आरोपी अध्यापक की भी शादी हो चुकी है, जिसके छह बच्चे हैं। मंगलवार को महिला को तलाश कर पुलिस थाने ले आई। वह सहायक अध्यापक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। हालांकि पुलिस ने उसे नारी निकेतन भेज दिया।