मथुरा: पुलिस की 6 बदमाशों से मुठभेड़, सभी दबोचे...दो को लगी गोली
एसएसपी ने बताया, पकड़े गए दो लोग गोली लगने से हुए घायल

मथुरा। बलदेव थाना क्षेत्र में थाना पुलिस और स्वाट टीम ने आधा दर्जन बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनके पास से चोरी का सामान तमंचा, कारतूस आदि बरामद भी हुए हैं।
एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया और रामेश्वर और इंद्रपाल के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ यमुना एक्सप्रेसवे के दौलतपुर अंडरपास के पास हुई। पकड़ गए बदमाशों में हरिकांत, महेंद्र रामचंद्र,रामविलास और विवेक हैं। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशों ने हाल ही में बलदेव में हुई चोरी की घटना का इकबाल भी किया है।
ये भी पढ़ें- मथुरा-वृन्दावन में दो दिन मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम