बाराबंकी : रिमझिम बारिश के बीच महादेवा में दिख रहा आस्था का सैलाब

रविवार की रात से ही कतारबद्ध दिखे शिवभक्त, बम-बम के उदघोष से गुंजायमान है परिसर

बाराबंकी : रिमझिम बारिश के बीच महादेवा में दिख रहा आस्था का सैलाब

रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार । सावन मास के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार से ही महादेवा में जुटने लगी है। रिमझिम बरसात के बीच हर हर बम-बम की उद्घोष लगाते हुए शिवभक्तों की टोलियां कंधे पर कांवर रखे मंदिर की ओर बढ़ रही हैं। तमाम भक्ति लेट कर परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं। पूरे मेला क्षेत्र में बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं। 

सुदूर जनपदों से आने वाले तमाम भक्त मेला क्षेत्र में जगह-जगह भजन कीर्तन कर रहे हैं। मंदिर मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी के अनुसार सावन मास के आखिरी सोमवार पर रक्षाबंधन होने के चलते तीसरे सोमवार की अपेक्षा इस बार अधिक भक्तों के पहुँचने की संभावना जतायी जा रही हैं। जिसके मद्देनजर प्रशासन के द्वारा महादेवा आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए गए। हालांकि बरसात की वजह से मेला क्षेत्र से लेकर मार्गो के किनारे लगी दुकानों के सामने जलजमाव हो गया है।

मेला बाग में कीचड़ फैला है लेकिन भक्तों की आस्था के आगे अव्यवस्थाएं फीकी ही पड़ रही हैं। मेले में श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिससे शिव भक्तों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, कोतवाल रत्नेश पांडेय, चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी मेले की देखभाल में कड़ी मेहनत करने में जुटे हैं।

शहर समेत सभी शिवमंदिरों में दिखेगी आस्था

सावन मास के चौथे सोमवार को शहर समेत जिले भर के सभी शिवमंदिरों में सुबह से ही भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिलेगी। बेलपत्र, धतूरा, रोली, चंदन, धूप, दूब, गंगाजल, पुष्प समेत अन्य कई पूजन सामग्रियों के साथ भोलेनाथ की शिवलिंग पर अर्पित कर आर्शीवाद मांगेंगे। शहर के धनोखर, नागेश्वनाथ मंदिर, कैलाश आश्रम, लखपेड़ाबाग स्थित शिव मंदिर समेत हैदरगढ़ के अवशानेश्वर धाम, भगौली स्थित प्रसन्नातीर्थ, सिद्धौर सिद्धेश्वर नाथ समेत अन्य प्रसिद्ध शिवमंदिरों में सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों की भीड़ दिखेगी। वहीं रविवार से ही कई शिवमंदिरों में ओर नम: शिवाय का जाप भी हो रहा है। जो सोमवार की शाम तक चलेगा। वहीं घरों में भी रुद्धाभिषेक कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने में  भक्त लगे हुए हैं।

डलमऊ से पहुंची शिवभक्तों की टोली

महादेवा कांवर लेकर पहुंची भक्तों की टोली के संरक्षक ग्राम सराय पांडेय गंगागंज निवासी राजाराम बताते हैं कि टोली के लवकुश, सुनील, सूरज, बृजेश, अवधेश, मोनू, अरुण, आदर्श सहित कुल 10 लोग रायबरेली डलमऊ गंगा घाट से जल भरकर कांवर लेकर आज छठवें दिन महादेव के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हैं। वह 14 वर्षों से लगातार पूजन दर्शन के लिए आते रहे हैं। भगवान भोलेनाथ ने उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण की हैं। जल भरकर भोले बाबा का जाप करते हुए कब मंदिर पहुंच जाते हैं इसका जरा सा भी एहसास नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- धर्मांतरण के मामले में मौलवी गिरफ्तार : किशोरी का धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने का आरोप

ताजा समाचार

Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज