Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की नहीं थम रही मुश्किलें...करीबियों की 4 कंपनियों के दस्तावेज खाकी के हाथ लगे

90.10 लाख रुपये में अवनीश के करीबी के नाम पर हुए शराब के ठेके की भी जांच

Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की नहीं थम रही मुश्किलें...करीबियों की 4 कंपनियों  के दस्तावेज खाकी के हाथ लगे

कानपुर, अमृत विचार। एक हजार करोड़ से अधिक की नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास में जेल गए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के करीबियों की 4 कंपनियों के दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि अवनीश के करीबी के नाम शराब ठेका है, जिसे हासिल करने में लाखों रुपये खर्च किए गए। पुलिस कंपनियों व शराब ठेके का सत्यापन कराने में जुट गई है। 

सिविल लाइंस स्थित बेशकीमती जमीन कब्जाने के प्रयास में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित व उसके साथियों के खिलाफ 28 जुलाई को लेखपाल विपिन कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसी रात अवनीश को गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

मामले की जांच के लिए एसआईटी टीमें गठित की गई है जो अवनीश के पैतृक गांव औरैया जनपद के रूदौली तक गई हैं। श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स और हरेन्द्र मसीह की संस्था के बीच लेनदेन की पुष्टि होने के बाद पुलिस अवनीश और उसके करीबियों की कम्पनियों, फर्मों की भी जांच कर रही है।

इसी कड़ी में पुलिस के हाथ 4 कंपनियों के दस्तावेज लगे हैं, चारों कंपनियां केस्कों में रजिस्टर्ड हैं। यह कम्पनियां किसकी हैं, इनमें निदेशक या साझेदार कौन-कौन हैं। कंपनी का लेनदेन कभी अवनीश की किसी फर्म या कंपनी के साथ हुआ है या नहीं, इन बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस के हाथ जूही गौशाला स्थित एक शराब ठेके का भी कागज लगा है।

जो डीएम कार्यालय से 13 अप्रैल 2023 को जारी हुआ था। ठेका अवनीश के करीबी के नाम पर है, जिसका शुल्क 90.10 लाख रुपये है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठेका लेने के लिए इतने रुपए अवनीश दीक्षित के पास कहां से आए इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़े- तुम लोग महीना नहीं दोगे तो रहना मुश्किल कर दूंगा...Kanpur में एक और कथित पत्रकार पर रिपोर्ट दर्ज