Aligarh में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने, युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से भर दी हवा...मौत
मजदूरों ने दिया वारदात को अंजाम
अलीगढ़, अमृत विचार। लोधा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने वाले युवक संग मारपीट की गई और उसके प्राइवेट पाट्र में एयर प्रेशर से हवा भर दी गई। जिससे युवक की मौत हो गई। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एलमपुर गढ़िया निवासी राकेश ने बताया कि उनका छोटा भाई वीरपाल (33) गभाना स्थित कोनार कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को उसने नाइट शिफ्ट की थी और शनिवार सुबह अपने घर वापस आने वाला था।
लेकिन साथ में काम करने वाल मजदूरों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और प्राइवेर पार्ट में एयर प्रेशर लगा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़े- Agra News: श्मशान से अस्थियां हुई चोरी...आरोपी का कबूलनामा सुन सब रह गए दंग