अयोध्या: इंचार्ज प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापिका को नोटिस जारी, कार्रवाई की लटकी तलवार...जानें मामला
बच्चों से मिड डे मील का आटा की बोरी ढोने का मामला
पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। जिले के पूराबाजार खंड शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय दतौली के जिम्मेदारों द्वारा बच्चों से मिड डे मील का आटा की बोरी ढोने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को 'अमृत विचार ' में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए विभाग द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई है।
इसे लेकर स्थानीय अभिभावकों ने जिलाधिकारी से भी शिकायत की है। जिसके बाद खंड शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों में भी खलबली मची हुई है। बताया जाता है कि खंड शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई न किए जाने का दबाव भी बनाया जा रहा है। सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से भी किसी बड़ी कार्रवाई की आशंका को लेकर शिक्षक नेता पैरवी कर रहे हैं।
मामला विकासखंड पूरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय दतौली का है। शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो मासूम बच्चे मध्यान भोजन के लिए आटा की बोरी लेकर जा रहे थे। आटा की बोरी उठ नहीं रही थी तो घसीट कर ले जा रहे थे। कुछ ग्रामीणों ने पूछा तो प्राथमिक विद्यालय दतौली का छात्र बताते हुए बताया कि मध्यान भोजन के लिए आटा लेकर जा रहे हैं।
इस प्रकरण में विभाग ने विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रियंका कनौजिया व सहायक अध्यापिका गरिमा गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी पूरा बाजार रियाज अंसारी ने कहा कि बच्चों से कार्य कराना गलत है। दोनों अध्यापिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। संबधित को खंड शिक्षा कार्यालय बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: अब माध्यमिक विद्यालयों को गोद लेकर संवारेंगे अधिकारी