पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का मुख्यमंत्री से सिफारिश का पत्र वायरल, मचा हड़कंप, जानें क्या है सच्चाई

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खंडन किया, बंथरा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का मुख्यमंत्री से सिफारिश का पत्र वायरल, मचा हड़कंप, जानें क्या है सच्चाई

लखनऊ/सरोजनीनगर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बंथरा के निवाजी खेड़ा रहीमनगर पड़ियाना में ग्राम समाज की 146 बीघा भूमि पर कब्जा करने के वाले पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से मांग करने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जानकारी होते ही पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर इसे फर्जी बताया।

वहीं, इस मामले में जिस कब्जेदार की सिफारिश की गई थी उसी ने बंथरा थाने में फर्जी सिफारिशी पत्र लिखने और वायरल करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज के सांसद रहे कौशल किशोर का मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पत्र में निवाजी खेड़ा निवासी राजेंद्र रावत के पत्र का अवलोकन करने को कहा गया है। जिसमें कहा गया कि देवेंद्र तिवारी उर्फ रिंकू ने ग्राम समाज की 146 बीघा भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। 

उसके चारों तरफ दीवार बनाकर प्लॉटिंग कर कुछ लोगों को बेच दिया है। खुद को गौ सेवा परिषद का अध्यक्ष बताने वाले देवेंद्र तिवारी रिंकू ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री व राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी जांच पुलिस कर रही है। पत्र में सरकारी भूमि की जांच कराकर उसे कब्जा मुक्त कराने व देवेंद्र तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

वायरल होते ही केंद्रीय मंत्री ने किया खंडन

शनिवार को जैसे यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर वायरल पत्र का खंडन किया है। कहा कि वह आठ अगस्त को लखनऊ में लखनऊ में थे ही नहीं। देवेंद्र तिवारी के खिलाफ पत्र उनके द्वारा नहीं लिखा गया है। वायरल पत्र पूरी तरह से फर्जी है। वर्तमान में न तो मैं सांसद हूं न ही राज्यमंत्री।

फर्जीवाड़े की एफआईआर दर्ज

उधर, देवेंद्र तिवारी ने इस मामले में बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा कि वह भारतीय किसान मंच और गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष हैं। पूर्व मंत्री कौशल किशोर का पत्र का दुरुपयोग हुआ है। इससे पूर्व मंत्री के साथ मेरी छवि भी धूमिल की गई है। जिस व्यक्ति ने ऐसा किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पत्र को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से बीमार थे

ताजा समाचार

कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी