मुरादाबाद में बना श्रमिकों के बच्चों के लिए मंडल का पहला अटल आवासीय विद्यालय

बिलारी के पीपली गांव में 63 करोड़ 22 लाख रुपये से विद्यालय का कार्य लगभग पूरा, एक सितंबर से कक्षा 6 और 9 की पढ़ाई आरंभ हो जाएगी

मुरादाबाद में बना श्रमिकों के बच्चों के लिए मंडल का पहला अटल आवासीय विद्यालय

मुरादाबाद,अमृत विचार।  राज्य सरकार की ओर से बिलारी तहसील के गांव पीपली में मंडल का पहला आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है। यह 5.5112 हेक्टेयर अर्थात लगभग 75 बीघा जमीन पर बनाया गया है। जिसमें केवल श्रम विभाग में तीन साल पहले के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे ही प्रवेश पा सकेंगे। दाखिले के लिए श्रम विभाग से मिला श्रम कार्ड दिखाना होगा। तभी कक्षा 6 और 9 में प्रवेश मिलेगा। अब तक 280 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है। विद्यालय में एक सितंबर से 2024-25 का सत्र शुरू हो जाएगा।

अब श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। राज्य सरकार की ओर से अनूठी पहल की गई है। जिसमें मंडल के पहले अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिक पंजीकरण कार्ड धारी श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश मिलेगा। विद्यालय में एक सितंबर से कक्षा 6 और कक्षा 9 की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए कक्षा 6 में 140 और कक्षा 9 में 140 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया है। विद्यालय परिसर में बने आवास में बच्चों के रहने और खाने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की गई है। इसमें बच्चों के लिए लाइब्रेरी के अलावा कैमिस्ट्री, फिजिक्स, बॉयोलॉजी के साथ कंप्यूटर लैब भी बनाई गई है। इसके निर्माण के लिए श्रम विभाग को 63 करोड़ 22 लाख रुपये राज्य सरकार ने स्वीकृत किए थे।

 इस विद्यालय का निर्माण 5.5112 हेक्टेयर (लगभग 75 बीघा भूमि) में कराया गया है। अटल आवासीय विद्यालय के भवन का निर्माण करा रहे लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (वर्ल्ड बैंक) राजेंद्र बहादुर ने बताया कि विद्यालय की प्राथमिकता वाले सभी कार्य पूरे हो गए हैं। बाउंड्री से लेकर एक्वार्ड कलर ब्लॉक, अध्यापक आवास टाइप वन और टू, छात्र-छात्राओं का आवासीय भवन, प्रधानाध्यापक कक्ष निर्मित हो चुका है। जूनियर छात्रावास का आवासीय भवन निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि एक सितंबर तक सभी कार्य पूरे कर सत्र शुरू होगा।

ये भी पढ़ें : Moradabad News : ब्रास सिटी की ब्रांडिंग के साथ भारतीय संस्कृति को भी दिया जा रहा बढ़ावा