Kanpur: नाग पंचमी पर शिवालयों में उमड़े भक्त; शिवलिंग का हुआ विशेष शृंगार, भोले का जलाभिषेक कर भक्तों ने की नाग देवता की पूजा

Kanpur: नाग पंचमी पर शिवालयों में उमड़े भक्त; शिवलिंग का हुआ विशेष शृंगार, भोले का जलाभिषेक कर भक्तों ने की नाग देवता की पूजा

कानपुर, अमृत विचार। शिवालयों व मंदिरों में नाग पंचमी पर्व पर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों के द्वार खुलने के इंतजार में भक्त रात से ही पट के सामने लाइन लगाए बैठे रहे। गंगा स्थाना के बाद शिव का जलाभिषेक और विशेष शृंगार किया। मंदिरों में भव्य सजावट रही। भक्तों ने नाग पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की।  

नाग पंचमी पर भोले शंकर का सबसे पहले जलाभिषेक करने की इच्छा लेकर पहुंचे भक्त मंदिर के द्वार पर रात से ही लाइन लगाए बैठे रहे। मंदिर के पट खुलते ही शिव का जलाभिषेक किया। बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन, घी, शहद, दही, दूध और अन्न अर्पित किया। फूलों से शृंगार कर भोग लगाया। धूप व दीप से आरती उतारी। 

नागपंचमी 2

आनंदेश्वर, जागेश्वर, पशुपतिनाथ मंदिर, कैलाश मंदिर, सोमनाथ व सिद्धनाथ मंदिर, वनखंडेश्वर मंदिर और खेरेपति मंदिर में भक्तों ने लाइन लगाकर दर्शन व नाग देवता का पूजन किया। यह सिलसिला शिवालयों में देर रात तक जारी रहा। शयन आरती के समय भी मंदिरों में लंबी-लंबी कतार लगी रही और भोले शंकर के जयकारे गूंजते रहे। मंदिरों में नागपंचमी पर भोले शंकर के विशेष शृंगार भी किए गए। आनंदेश्वर मंदिर में शयन आरती में शामिल होने के लिए शिवभक्त उत्साहित रहे। 

खेरेपति व नागेश्वर में विशेष शृंगार

श्री खेरेपति बाबा सेवा संस्थान की ओर से मंदिर में सुबह से शाम तक विशेष शृंगार व पूजन किया गया। भक्तों ने थाल सजाकर भोले की आरती उतारी। इसी तरह आनंदेश्वर मंदिर में भी महाआरती और विशेष पूजा हुई। नयागंज स्थित नागेश्वर मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर भोले का विशेष शृंगार अमरनाथ शिवलिंग के रूप में किया गया। मंदिर के महंत प्रकाशानंद, रजत गोस्वामी, शनि आदि ने भोले की आरती उतारी।

यह भी पढ़ें- Unnao: ग्राम विकास अधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मची सनसनी, विकास कार्यो के नाम पर मांगी थी रिश्वत

 

ताजा समाचार

Etawah में स्टार्ट कार में दो युवकों की मौत: हीटर चालू व शीशा बंद करके गाड़ी में सोए थे, दम घुटने से मरने की आशंका
लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी
अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी