लखीमपुर खीरी: पैदल जा रहे बुजुर्ग को गन्ना से भरे ट्रक ने कुचला, मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना मझगई क्षेत्र के कस्बा बम्हनपुर चौराहा पर पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को गन्ना भरे ओवरहाइट ट्रक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर हुआ। रविवार को गांव गंगापुरवा निवासी गंगा सिंह (60) को पैदल जा रहे थे। इसी बीच गन्ना भरकर जा रहे ओवरहाइट ट्रक ने बम्हनपुर चौराहा के निकट उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरा बुजुर्ग ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकला। इस बीच तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
सूचना पर मझगई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान कराने के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को हादसे की खबर दी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मझगई दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार वालों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बंद मकान में ऐसा क्या कर रहे थे लड़का लड़की जो मोहल्ले वालों ने कर दिया हंगामा