Kanpur: सीडीओ व बीएसए ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से विज्ञान विषय के पूछे प्रश्न, मिड-डे मील को लेकर कहा ये...
कानपुर, अमृत विचार। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने शिवराजपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय नदीहा खुर्द का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत सात अध्यापकों में सभी उपस्थित पाए गए। सर्वप्रथम कक्षा 6 का अवलोकन किया, जिसमें बच्चे विज्ञान विषय में सजीव-निर्जीव के बारे में पढ़ रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों से सजीव-निर्जीव एवं छाटने की विधि के बारे में पूछा गया तो बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। तत्पश्चात कक्षा 7 में निरीक्षण किया, जिसमें बच्चे रेशम के बारे में अध्ययन कर रहे थे।
महोदया के द्वारा कोकून के बारे में पूछे जाने पर बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया। इसके बाद स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया गया तथा प्रेच्छा की गई कि उक्त स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कहां से की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि विभाग की ओर से 165 स्मार्ट क्लास स्थापित किया गए हैं। तत्पश्चात कक्षा एक एवं दो का निरीक्षण किया गया। कक्षा एक के बच्चों से बिना मात्रा वाले एवं कक्षा 2 में उच्चारण वाले शब्दों को पढ़ने के लिए कहा गया जिसे बच्चों द्वारा पढ़ा गया।
सीडीओ द्वारा कक्षा चार एवं पांच का भी अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं सीडीओ द्रारा रसोई कक्ष का निरीक्षण भी किया गया तथा मिड-डे मील को चखा गया। इस मौके पर मिड डे मिल के भोजन में गुणवत्ता पर किसी प्रकार के समझौता ना करने के निर्देश दिए गए।
विद्यालय परिसर मे ही स्थित आंगनबाड़ी कक्ष का भी निरीक्षण किया गया तथा बच्चों से वार्ता की गई। बच्चों को पुरस्कार स्वरूप टॉफी एवं पेन प्रदान किए गए। महोदया के द्वारा पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित करा लिया जाय कि विद्यालय में दिव्यांग शौचालय एवं मल्टीपल हैंड वॉशिंग कार्यरत हो। शौचालय और मूत्रालय की नियमित साफ-सफाई के लिए भी निर्देश दिए। इस मौके पर बीएसए सुरजीत सिंह, एबीएसए, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत भी मौजूद रहे।