Unnao News: स्वतंत्रता दिवस पर लहराएंगे स्वयं सहायता समूहों के ध्वज...समूहों व विभागों के बीच की बनेंगे बीडीओ
समूह अध्यक्ष को ध्वजों का कराएंगे भुगतान

उन्नाव, अमृत विचार। राष्ट्रीय राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करीब डेढ़ लाख राष्ट्रीय ध्वज तैयार करा रहा है, जो स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सरकारी व गैर सरकारी इमारतों पर फहराए जाएंगे। समूह तैयार होने वाले ध्वज बीडीओ को उपलब्ध कराएंगे, जो प्राप्त होने वाले ध्वज विभिन्न विभागों को देकर भुगतान समूहों को कराएंगे।
जिले के 16 ब्लाकों में औसतन 15-20 समूह गठित हैं। जिनमें शामिल महिलाएं सिलाई सहित अन्य कार्यों में प्रशिक्षित हैं। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर पिछले दिनों तक डीसी एनआरएलएम का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे डीडीओ संजय पांडेय ने मिशन के जिला प्रबंधक सुनील कुमार को राष्ट्रीय ध्वज तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब नवागत डीसी की देखरेख में राष्ट्रीय ध्वज बनवाने का कार्य कराया जा रहा है। पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी 1.41 लाख राष्ट्रीय ध्वज बनवाने का लक्ष्य तय किया गया है।
राष्ट्रीय ध्वज बनवाने की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला प्रबंधक के मुताबिक जिले के 16 ब्लाकों में संचालित सभी स्वयं सहायता समूहों को लक्ष्य तय करते हुए ध्वज निर्माण करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि समूहों को तीन फिट लंबे और दो फिट चौड़े राष्ट्रीय ध्वज बनाने है।
प्रत्येक ब्लाक में संचालित समूहों को साढ़े आठ से नौ हजार ध्वज तैयार करने हैं। समूहों को राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए बाजार में भटकने के बजाए तैयार होने वाले सभी झंडे बीडीओ को उपलब्ध कराने हैं, जो समूहों द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय विभिन्न विभागों उनकी जरूरत के मुताबिक उपलब्ध कराते हुए प्राप्त भुगतान समूह अध्यक्ष को उपलब्ध कराएंगे।