रामपुर: नाबालिग बहन के साथ तहेरे भाई ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, इस तरह सच आया सामने...मुकदमा दर्ज

रामपुर: नाबालिग बहन के साथ तहेरे भाई ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, इस तरह सच आया सामने...मुकदमा दर्ज

रामपुर (पटवाई), अमृत विचार। पटवाई थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ मौका पाकर उसके तहेरे भाई ने दुष्कर्म किया। उसके गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक और महिला चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पटवाई में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तहेरे भाई ने अपनी चचेरी बहन के साथ मौका पाकर शारीरिक संबंध बना लिए। पांच माह बाद जब किशोरी को गर्भवती होने का जानकारी हुई, तो वह 29 जुलाई को पटवाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गई, जहां एक महिला डॉक्टर ने उसका गर्भपात कर दिया। 

गर्भपात के बाद किशोरी घर आ गई। जहां दो दिन बाद 31 जुलाई को हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको शहर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। किशोरी के गर्भपात कराने की जानकारी होने पर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने जब किशोरी से जानकारी ली, तो उसने बताया की उसके तहेरे भाई ने शारीरिक संबंध बनाए थे, जिससे वह गर्भवती हो गई। 

किशोरी के पिता ने मामले की तहरीर थाना पटवाई पुलिस को दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी संजीव, डॉक्टर बबली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पटवाई एसओ अमरनाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घटना के बाद नोडल एसीएमओ ने अस्पताल किया सीज 

घटना की जानकारी के बाद सोमवार शाम को नोडल अधिकारी डा. केके चहल पटवाई पहुंच गए। जहां अवैध तरीके से चल रहे उजाला हॉस्पिटल को सील कर दिया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: किशोर को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ; गोताखोर कर रहे तलाश, इलाके में फैली सनसनी

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या
हरियाणा चुनाव: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, MSP पर 24 फसलें खरीदने का वादा, BJP ने जारी किया घोषणापत्र
सीतापुर: शातिरों ने चुराया ठेला, सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत
मथुरा: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना की जांच के लिए गठित की जाएगी समिति
रामपुर: टला बड़ा हादसा: शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन पर रखा बिजली का पोल, लोको पायलट ने हटाकर ट्रेन को किया रवाना