UP News: अब ऑन कॉल नाइट ड्यूटी करने पर प्राइवेट डॉक्टर्स को मिलेंगे पैसे, 1.41 करोड़ का बजट जारी

UP News: अब ऑन कॉल नाइट ड्यूटी करने पर प्राइवेट डॉक्टर्स को मिलेंगे पैसे, 1.41 करोड़ का बजट जारी

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश में अब ऑनकॉन गाइनेकोलॉजिस्ट और एनेस्थेसिस्ट विशेषज्ञों की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बजट आवंटित किया जा रहा है। प्रदेश के फर्स्ट रेफरल यूनिट के रूप में कुछ अस्पताल चिह्नित किए गए हैं। जिनमें रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक ऑन कॉल ड्यूटी करने वाली प्रइवेट प्रैक्टिस करने वाली महिला रोग विशेषज्ञ को 5000 रुपये दिए जाएंगे। 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन जिला महिला अथवा संयुक्त चिकित्सालयों पर एक ही गायनोकॉलॉजिस्ट एवं एक ही एनेस्थेटिस्ट है, वहां रात्रिकालीन आकस्मिक सिजेरियन प्रसव पर ऑनकॉन सुविधा रहेगी। ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य इकाई छोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित करेगा कि लाभार्थी वाइटल स्टेबल हों। उन्हें उपस्थित चिकित्सक को लाभार्थी की स्थिति से अवगत कराना होगा। ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक के इकाई छोड़ने पर प्रसूता के पोस्ट ऑपरेटिव केयर का दायित्व स्वास्थ्य इकाई के चिकित्सा अधीक्षक का होगा। जरूरत पर ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक को फिर से (फॉलोअप विजट) बुलाया जा सकता है।

दो से चार हजार तक मानदेय
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सक एवं एनेस्थेटिस्ट को दो-दो हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। रात्रि आठ बजे से सुबह आठ बजे तक विजिट करने पर यह राशि चार हजार रुपये होगी। साथ ही एक हजार रुपए यात्रा भत्ता और प्रत्येक फॉलोअप विजिट के लिए 1500 रुपये देय होंगे। फॉलोअप विजट का भत्ता एनेस्थेटिस्ट पर अनुमान्य नहीं होगी। ऑनकॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों को सिजेरियन प्रसव हेतु धनराशि का भुगतान सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा मंत्रा एप्लीकेशन पर उपलब्ध डाटा के सत्यापन के पश्चात किया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 1.41 करोड़ रुपये प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से आवंटित किए जा रहे हैं।

1.41 करोड़ का जारी बजट 
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के अनुसार विभिन्न जिलों को अनुमानित व्यय के रूप में 1.41 करोड़ का बजट जारी किया गया है। इस आवंटित राशि को संबंधित जिले के फर्स्ट रेफरल यूनिट को भेजा जाएगा।

बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए महत्वपूर्ण: ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वे हर जरूरी कदम उठाएंगे। इसी दिशा में काम करने के लिए वे अग्रसर हैं। इस कदम से मरीजों को और बेहतर उपचार मिलेगा। इसी लिए प्रदेश सरकार की ओर से बजट आवंटित किया जा रहा है।

किसके लिए कितना बजट 
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ के लिए 3.42 लाख, अमेठी के लिए 1.29 लाख, अंबेडकरनगर के लिए 1.67 लाख, बहराइच के लिए 2.42 लाख, अयोध्या के लिए 1.73 लाख, बलरामपुर 1.49 लाख, गोंडा के लिए 2.38 लाख, बाराबंकी के लिए 2.27 लाख रुपये, हरदोई के लिए 2.86 लाख, रायबरेली के लिए 2.02 लाख, श्रावस्ती के लिए 77 हजार, सीतापुर के लिए 3.12 लाख, लखीमपुर खीरी के लिए 2.80 लाख, सुल्तानपुर के लिए 1.68 लाख समेत प्रदेश के कई जिलों के लिए भी राशि आवंटित की जा रही है।

यह भी पढ़ेः आईएएस कोचिंग में बड़ा हादसा, 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे छात्र