Paris Olympics 2024 : दो बार की ओलंपिक चैंपियन Shelly-Ann Fraser 100 मीटर दौड़ से हटीं, जानिए क्यों? 

Paris Olympics 2024 : दो बार की ओलंपिक चैंपियन Shelly-Ann Fraser 100 मीटर दौड़ से हटीं, जानिए क्यों? 

सेंट डेनिस (फ्रांस)। ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता शेली एन फ्रेजर प्राइस अज्ञात चोट के कारण पेरिस ओलंपिक खेलों की इस स्पर्धा से हट गई हैं। जमैका की फ्रेज़र प्राइस ने शनिवार को सेमीफाइनल से पहले हटने का फैसला किया। ओलंपिक अधिकारियों के अनुसार उनकी चोट अज्ञात है। 

टीम मैनेजर लुडलो वॉट्स ने जमैका ऑब्जर्वर से कहा, हमें केवल इतनी जानकारी मिली है कि वह चोटिल है। टीम का एक डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।’’ फ्रेज़र प्राइस ने बीजिंग ओलंपिक 2008 और लंदन ओलंपिक 2012 में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कहा था कि यह उनका पांचवा और अंतिम ओलंपिक होगा। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर जारी अपनी पोस्ट में अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया लेकिन अपनी चोट के बारे में खास जानकारी नहीं दी।

https://www.instagram.com/p/C-OapfbILKj/

 फ्रेज़र प्राइस ने कहा,मैं अपनी निराशा को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती। मैं जानती हूं कि मेरी इस निराशा में मेरे समर्थक मेरे साथ हैं। मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि 2008 में मेरे ओलंपिक पदार्पण के बाद से मुझे अपने प्रशंसकों का अपार समर्थन मिला है। आप सभी हर जीत, हर कदम पर मेरे साथ रहे।’’ यह स्टार एथलीट पहले राउंड में 10.92 सेकंड के साथ अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रही थी।

ये भी पढे़ं : Paris Olympics 2024 : क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका कुमारी, ओलंपिक तीरंदाजी में टूटा भारत का सपना