लखनऊ के होटल में मृत मिले प्रयागराज से आये दंपति, जांच में जुटी पुलिस 

लखनऊ के होटल में मृत मिले प्रयागराज से आये दंपति, जांच में जुटी पुलिस 

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के नाका इलाके में स्थित राजवीर होटल के एक कमरे में दंपति का शव मिला है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतकों की पहचान प्रयागराज निवासी जेबा अंसारी और महबूब आलम अंसारी के रूप में हुई है। दोनों पति पत्नी बताये जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि प्रयागराज निवासी महबूब आलम और जेबा अंसारी ने शुक्रवार को होटल में कमरा बुक कराया था। शनिवार सुबह दोनों को कमरा छोड़ना था, लेकिन ऐसा न होने पर होटल के एक कर्मचारी ने जाकर कमरे का दरवाजा खटखटाया पर कोई हलचल नहीं हुई। अनहोनी की आशंका होने पर कर्मचारी ने होटल के मैनेजर को जाकर जानकारी दी। होटल के मैनेजर ने भी आकर कमरे का दरवाजा खटखटाया,लेकिन उसके बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को अंदर जाने के लिए कमरे का दरवाजा तोड़ना पड़ा।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य मनीषा सिंह ने बताया है कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम होटल राजवीर पहुंची। वहां पर कमरे का दरवाजा खोला गया। जिसके बाद पता चला कि दंपत्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जांच के बाद मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। कार्रवाई जारी है, साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली कोचिंग सेंटर मौत मामला: अदालत ने बेसमेंट के सह-मालिकों की याचिका का किया निपटारा