अल्मोड़ा: हत्या के मामले में दो नेपालियों को आजीवन कारावास

अल्मोड़ा, अमृत विचार। हत्या के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 50-50 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है। दोनों आरोपी मूल रूप से नेपाल निवासी है।
जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने बताया कि मार्च 2022 में मृतक झलक बूढ़ा और उसका साथी मीन बहादुर अपने कमरे में खाना बना रहे थे। इस दौरान अभियुक्त झलक कार्की और लक्ष्मण कार्की, दोनों मूल निवासी देलेख नेपाल, हॉल निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा उसके कमरे में घुस गए।
इन दोनों आरोपियों ने गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने झलक बूढ़ा के सिर में लोहे के पाइप से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छह दिन बाद झलक बूढ़ा ने एसटीएच में दम तोड़ दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले में पुलिस ने विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। अभियोजन की ओर से न्यायालय में 15 गवाह पेश किए गए। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य व गवाहों का परिसीलन कर न्यायालय ने दोनों आरोपियों पर दोष सिद्ध करते हुए आवाजीन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दोनों पर 50-50 हजार रुपए के अर्थ से भी दंडित किया।