अल्मोड़ा: जागेश्वर में मूसलाधार बारिश, जटागंगा में बना पैदल पुल भी बहा...जीवन अस्त व्यस्त
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जागेश्वर क्षेत्र में बुधवार को मूसलाधार बारिश के चलते लोग दहशत में आ गए। पूरे क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। जबकि जटागंगा में बना पैदल पुल भी बह गया है। वहीं, बारिश के चलते एहतियातन धौलछीना-सेराघाट मार्ग पर यातायात भी रोकना पड़ा।
बुधवार को जागेश्वर क्षेत्र में भारी बारिश हुई। बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह सड़कें मलबे से पट गई। जागेश्वर मेला क्षेत्र में भी लोग दहशत में दिखे। वहीं जटागंगा उफान पर आ गई।
लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया जिसमें लोग कहते हुए सुने जा रहे हैं कि भंडारा स्थल को जाने वाली पुल बह गई है। जबकि बारिश के चलते म्यूजियम के सामने वाली पार्किंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है। आरतोला जागेश्वर मार्ग में जो सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी उसे फिर नुकसान पहुंचा है। इधर, यह तेज बारिश धौलछीना और आसपास के क्षेत्रों तक हुई है, इसलिए एहतियातन धौलछीना-सेराघाट मार्ग पर यातायात भी रोकना पड़ा है।
पनुवानौला मोटर मार्ग भी प्रभावित
जागेश्वर में देर शाम मूसलाधार बारिश से पनुवानौला मोटर मार्ग में बारिश मात्रा में मलबा आ गया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम ने मार्ग दुरुस्त करने का काम किया। लेकिन देर शाम तक मार्ग को नहीं खोला जा सका। इधर, जिला मुख्यालय में भी देर शाम झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ा राहत मिली।