अयोध्या: 33 केवी लाइन में खराबी से 9 घंटे ठप रही 35 गांवों की बिजली आपूर्ति

अयोध्या: 33 केवी लाइन में खराबी से 9 घंटे ठप रही 35 गांवों की बिजली आपूर्ति

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। दर्शन नगर से विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद को जाने वाली 33 केवीए लाइन में खराबी होने के चलते उपकेंद्र के अधीन 35 गांवों में 9 घंटा बिजली की आपूर्ति बाधित रही। जिससे चलते लोग परेशान रहे। नरायनपुर फीडर के कई गांवों में लो वोल्टेज बना रहा।

 शांतिपुर के राकेश प्रताप सिंह, आनंद सिंह पिंटू, छोटू, सराय चैमल के राकेश वर्मा, नौशाद, नफीस अहमद, लक्ष्मी दासपुर के हरदेव मौर्या, सुखदेव मौर्या, नरेंद्र राय कहते हैं कि भोर में 5 बजे बिजली कट गई उसके बाद दिन में 12 बजे आई भी तो रुक नहीं रही थी।

cats
अयोध्या : पूराबाजार क्षेत्र में पेड़ों से होकर गुजरती 33 हजार की लाइन

 

बिजली का आना-जाना लगा रहा साथ ही लो वोल्टेज बना रहा। विद्युत कर्मियों ने बताया कि दर्शन नगर से विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद को आने वाली 33 केवीए लाइन खराब हो गई है। जिसके चलते सप्लाई नहीं हो पा रही है। इन लोगों ने बताया कि अक्सर 33 केवीए लाइन खराब हो जाती है और बिजली गायब हो जाती है। 

जिसमें नरायनपुर फीडर पर लो वोल्टेज की समस्या बनी है। इस बाबत अवर अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि 33 केवीए लाइन खराब हुई थी जिसे बनाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। लो वोल्टेज की समस्या को भी ठीक कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -गोंडा: गैंगस्टर ने व्यापारी से मांगी 70 लाख की रंगदारी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली