Kanpur Crime: घरेलू कलह में पत्नी का गला काटा...खुद को चाकू मारकर पति ने किया घायल, हैलट अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस ने घायल दंपति को हैलट में भर्ती कराया, हनुमंत विहार थानाक्षेत्र की घटना

Kanpur Crime: घरेलू कलह में पत्नी का गला काटा...खुद को चाकू मारकर पति ने किया घायल, हैलट अस्पताल में चल रहा इलाज

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में घरेलू कलह में कंप्यूटर ऑपरेटर ने पत्नी का चाकू से गला काट खुद के पेट मे चाकू मार लिया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी डॉयल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दंपति को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।  

मूलरूप से बांदा निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक की शादी तीन वर्ष पूर्व हनुमंत विहार थानाक्षेत्र निवासी आरती के साथ हुई थी। दीपक अपनी सुसराल से कुछ दूरी पर पत्नी व एक साल की बेटी के साथ बाबा नगर स्थित विनोद के मकान में किराए पर रहता है। परिजनों के मुताबिक पति पत्नी के बीच बीते कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था।  

दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिस पर दीपक ने चाकू से पत्नी के गले व चेहरे पर वार कर दिया, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गई। इसके बाद दीपक ने खुद को कमरे में बंद कर पेट में चाकू घोंप ली। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने डॉयल 112 पर सूचना दी।  मौके पर पहुंची हनुमंत विहार पुलिस ने घायल दंपति को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत