प्रयागराज: घर में सो रही मां-बेटी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, हालत नाजुक...जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज: घर में सो रही मां-बेटी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, हालत नाजुक...जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज, अमृत विचार। गंगानगर के सरायइनायत थाना क्षेत्र के चकिया घरहरा गांव में सोमावर की रात 12 बजे के बाद घर में सो रही मां-बेटी को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया। चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंचे और दोनों को आनन फानन में शहर के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना की वजह स्पष्ट नही हो सकी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक सहसों पुलिस चौकी क्षेत्र के चकिया घरहरा गांव का रहने वाला राजेश भारतीय भिवंडी में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। यहां उसके घर पर उसकी मां, पत्नी रानी देवी 38 वर्ष , तीन बेटियां व एक बेटा रहते हैं। सोमवार रात सभी चारपाई पर बरामदे में सो रहे थे। रानी अपनी चार साल की बेटी मेनका के साथ अलग चारपाई पर सो रही थी। देर रात करीब 12 बजे के बाद मां और बेटी के ऊपर किसी ने पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। 

रानी और उसकी बेटी आग की लपटों में घिरने के बाद चीखने लगी। पास में सो रही सास और तीनों बच्चों की नींद आवाज सुनकर खुल गई। जिसके बाद शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर दौड़कर पहुंच गये। लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया लेकिन मां-बेटी काफी हद तक झुलस चुकी थीं। आनन फानन में दोनों को स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल लाकर भर्ती कराया गया। 

पत्नी के मुताबिक जब आग लगाई गयी तो वह उठने की कोशिश की और देखा की कोई व्यक्ति भाग रहा था। घर के बाहर अंधेरा होने की वजह से उसे पहचाना नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वही मामले में सरायइनायत पुलिस से कहना है कि मामले ही जांच की जा रही है। फिलहाल घरवालों की तरफ से कोई शिकायत नही की गयी है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: घरवालों की डांट से नाराज होकर दो सगे भाई पहुंचे दिल्ली, घर से 60 हजार लेकर भागे

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें