Sawan 2024: सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़...श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sawan 2024: सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़...श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

उन्नाव, अमृत विचार। सावन के दूसरे सोमवार को गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए उपवास रख सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों की भोर पहर से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जनपद के विभिन्न गंगा तटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। सुबह से ही गंगा तटों पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान भक्तों ने घाट के किनारे बालू के शिवलिंग बनाकर पुष्प अर्पित किए। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्राचीन शिवालयों में श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। 

Sawan 2024 Festival

भक्तों ने मंदिरों में शिवलिंग पर गंगा जल से जलाभिषेक किया। इसके साथ ही भोलेनाथ को दूघ, दही, घी, भांग, बेलपत्र, पुष्प आदि का अर्पण कर मनोकामना पूर्ण होने का वर मांगा। सावन के दूसरे सोमवार को जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सावन में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: सावधानी और सूझबूझ ही साइबर फ्रॉड से बचाव...इस करें बचाव, ठगी के शिकार होने पर फौरन डॉयल कर यह नंबर