लखनऊ: लूडो खेलने के विवाद में पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या

लखनऊ: लूडो खेलने के विवाद में पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या

ठाकुरगंज/लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालागंज में रविवार देर शाम को लूडो खेलने के विवाद में पिकअप चालक रफीक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक हत्या आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने आरोपीयों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि, देर शाम करीब 7:00 बजे रफीक अपने कुछ साथियों के साथ पिकअप में बैठकर लूडो खेल रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर रफी का झगड़ा साथियों से हो गया। चंद मिनट बाद साथी पिकअप चालक रफीक को पीटने लगे, शोर शराबा सुनकर साथी रफीक को अधमरा कर मौके से भाग निकले। 

आनन फानन परिजनों ने रफीक को नजदीकी अस्पताल में पहुंचा, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर रफीक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, फिलहाल परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने  के बाद  मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद पुलिस हत्या आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:-यह भी पढ़ें:-IND vs SL: भारत ने दूसरे T20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से रौंदा, बनाई 2-0 की अजय बढ़त

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें