बहराइच: Avadh Express का इंजन हुआ फेल, दो घंटे जरवल रोड में खड़ी रही ट्रेन, परेशान रहे यात्री

बाराबंकी से दूसरा इंजन आने के बाद रवाना हुई ट्रेन, परेशान रहे यात्री

बहराइच: Avadh Express का इंजन हुआ फेल, दो घंटे जरवल रोड में खड़ी रही ट्रेन, परेशान रहे यात्री

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ से गोंडा जाने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सोमवार सुबह जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया। जिसके चलते दो घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर एक खड़ी रही। गर्मी में यात्रियों को समस्याएं हुईं। बाराबंकी से दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।

लखनऊ गोंडा रेल प्रखंड पर मुंबई बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से चलकर बरौनी जंक्शन तक जाने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन जरवल रोड रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर तकनीकी खराबी से फेल हो गया। सोमवार सुबह 5.53 बजे अवध एक्सप्रेस जरवल रोड स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन का दो मिनट का ठहराव है। ट्रेन रुकने के बाद रवानगी के लिए सिग्नल मिला तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ी।

cats

चालक ने आधे घंटे तक इंजन ठीक करने का प्रयास किया, जब नहीं सही हो सका तो स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह को सूचना दी। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इस पर बाराबंकी की ओर से दूसरा इंजन आया। जिसे ट्रेन में जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन 7.46 बजे अपने गंतव्य को बरौनी के लिए रवाना हुई। इस दौरान गर्मी में यात्रियों को काफी समस्या हुई। 

दो ट्रेन के समय में हुआ परिवर्तन

अवध एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर खराब हुआ। जिसके चलते उसके पीछे से आने वाली दो अन्य ट्रेन के समय में बदलाव किया गया। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:-Paris Paralympics 2024: PM मोदी ने पैरालंपिक पदक विजेताओं से संवाद कर दी बधाई, कहा- आप पर देश को है गर्व 

ताजा समाचार

Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें
आगरा: ताजमहल में जलाभिषेक मामले में भारतीय संघ को पक्षकार बनाने के आदेश
Etawah रेलवे स्टेशन बना अखाड़े का मैदान: वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में जमकर खींचतान
अयोध्या: BJP जाति, धर्म और पार्टी देखकर चला रही है बुलडोजर- अजय राय