कासगंज: पुलिस ने अभियान चलाकर की वारंटियों की धरपकड़, 22 को किया गिरफ्तार

कासगंज: पुलिस ने अभियान चलाकर की वारंटियों की धरपकड़, 22 को किया गिरफ्तार
demo image

कासगंज, अमृत विचार। वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में क्रम में जिला पुलिस ने 22 वारंटियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाही के बाद वारंटियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से अग्रिम कार्यवाही हुई है।
 
एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी बबलू निवासी नई हवेली सहावर गेट, दीपांशु गुप्ता निवासी आवास विकास, सत्यप्रकाश वर्मा, निवासी गोरहा, रितेश उर्फ रिंकू निवासी मुहल्ला मोहन गली कायस्थान राजकुमार निवासी ठंडी सड़क को गिरफ्तार किया है।

सोरों कोतवाली पुलिस द्वारा अनीश, अकील निवासीगण चन्दनपुर घटियारी, पप्पू निवासी ग्राम पटना थाना सोरों, नरेश निवासी नगला खंजी थाना सोरों, रामवीर निवासी ग्राम जरैथा थाना सोरों, थाना ढोलना पुलिस द्वारा मनोज, पूरन निवासीगण गढ़ी पचगाई, भगवान सिंह निवासी ग्राम नगला खंगार, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अशोक, कुवंरवीर, मुलायम सिंह निवासीगण ग्राम डैगरी को हिरासत में लिया है।

थाना पटियाली पुलिस द्वारा जोनी निवासी मुहल्ला मिश्राना, विजयवीर निवासी ताजपुर तिगरा, सहावर पुलिस द्वारा सुनीता देवी निवासी ग्राम चहका गुनार, मुनीषा देवी निवासी ग्राम रामगनर, पप्पू निवासी ग्राम तारापुर  एवं थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा पुष्पेन्द्र निवासी महमूदपुर थाना सुन्नगढी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर पानी भरे गड्ढे में रोपे धान के पौधे