कासगंज: कांवड़ियों के लिए मुसीबत बना हुआ था अतिक्रमण, पुलिस और पालिका ने हटवाया
कासगंज/ सोरोंजी, अमृत विचार। शनिवार को पुलिस और नगर पालिका की टीम ने कस्बे के मुख्य बाजारों और कांवड़ यात्रा मार्ग पर फैले अतिक्रमण को हटवाया। फुटपाथों पर फैला अतिक्रमण कांवड़ियों की राह में समस्या बना हुआ था। इंस्पेक्टर ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि वह फिर अतिक्रमण न पसारें। अन्यथा उनके खिलाफ विधिक एवं जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल इन दिनों सावन मास का कांवड़ मेला चल रहा है। जिसकी वजह से तीर्थ नगरी में बड़ी संख्या में दूरस्थ क्षेत्रों से कांवड़िए कांवड़ में जल लेने पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। कांवड़ मार्ग पर एवं मुख्य बाजार में फैला अतिक्रमण चेतावनी के बाद भी लोग नहीं हटा रहे थे।
शनिवार को पुलिस और पालिका की टीम एक्सशन मूड में आई और इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी, अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार अपनी अपनी टीमों के साथ बाजारों में निकल पड़े। इस दौरान कटरा बाजार, अनाज मंडी, कसेरठ बाजार, रामसिंहपुरा, सब्जीमंडी, लहरा रोड, सहावर गेट सहित अन्य बाजारों में फुटपाथों पर फैले अतिक्रमणों को हटाया गया। इंस्पेक्टर ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी भी कीमत पर अतिक्रमण न पसारें। कांवड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखें। अन्यथा विधिक एवं जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कासगंज: खाद्य पदार्थों में मिलावट के दोषी को चार साल की सजा, कोर्ट ने अर्थदंड भी लगाया