कानपुर के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के निर्णय को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- SCR से शहर को हटाने पर होगा नुकसान

कानपुर के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के निर्णय को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले-  SCR से शहर को हटाने पर होगा नुकसान

कानपुर, अमृत विचार। शहर के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने भी एससीआर (राज्य राजधानी क्षेत्र) से कानपुर को हटाए जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे सर्वाधिक नुकसान स्थानीय व्यापार को होगा। कारोबारियों का कहना है कि एससीआर में शामिल जिलों के मुकाबले कानपुर कई गुना ज्यादा राजस्व देता है, इसे देखते हुए शहर को उसका हक मिलना चाहिए। 

कारोबारियों के अनुसार शहर में विकास योजनाएं कछुआ चाल हैं। मालरोड पर मेट्रो के निर्माण के कारण इलेक्ट्रानिक सामानों की थोक मंडी सागर मार्केट कोरोना के बाद से घाटे का सामना कर रही है। माल रोड, नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट भी मेट्रो निर्माण की मार झेल रहे हैं। अवस्थापना सुविधाओं की कमी से जूझ रही बाजारों को शहर के एससीआर में शामिल होने से आगे बढ़ने की उम्मीद जगी थी लेकिन वह भी छीन ली गई है। ऐसे में शहर को विशेष दर्जा दिए जाने की बड़ी जरूरत है।  

किसी भी शहर का कारोबार वहां के विकास पर निर्भर होता है। यदि एससीआर में शहर होता तो कारोबार तेजी से बढ़ता। एससीआर से बाहर होने का प्रभाव शहर के कारोबार पर पड़ेगा। ऐसे में विकास योजनाओं को तेज किया जाए या विशेष दर्जा दिया जाए। - पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष, सागर मार्केट इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन 

नोएडा का विकास एनसीआर में शामिल होने से ही हुआ है। दिल्ली एनसीआर का हिस्सा होने के बाद से वहां का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर शुरु से ही औद्योगिक नगरी थी। लेकिन गलत नीतियों से उसका स्वरूप खत्म किया जा रहा है। - आशीष गोयल, सागर मार्केट इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन 

औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाने वाला शहर लगातार विकास की दौड़ में पीछे होता जा रहा है। जो भी योजनाएं आईं उनका असर शहर के कारोबार को ऊपर ले जाने पर नहीं पड़ा। पिछले कई सालों से शहर में किसी तरह का कोई नया उद्योग नहीं विकसित हुआ है।  - अनुराग गुप्ता, व्यापारी

शहर की सड़कें चौड़ी नही हो पा रही हैं। यातायात जाम से हर कोई परेशान रहता है। ऐसे में खरीदार घर के बाहर निकलना ही नहीं चाह रहा है। एससीआर का दर्जा मिलता तो कम से कम शहर में सुगम आवागमन और शहरी यातायात की दिशा में काम होता। - सुनील तुली, व्यापारी

रिटेल इलेक्ट्रॉनिक व्यापार को पहले ही ऑनलाइन कारोबार आधा कर चुका है। उस पर शहर के हालात खरीदारों को दुकानों तक आने से रोक रहे हैं। शहर को एससीआर का दर्जा मिल जाता तो सड़क मार्ग बेहतर होता। बड़ी कंपनियां भी शहर में आतीं। लोगों को रोजगार मिलता। - सुनीत ओमर, व्यापारी

जब शहर का विकास होता है तो वहां का व्यापार भी बढ़ता है। शहर से एससीआर का दर्जा छीन जाने से यहां का कारोबार भी छीनने का प्रयास किया गया है। इसकी भरपाई के लिए शहर को विशेष दर्जा जैसा कुछ तो मिलना ही चाहिए। विकास योजनाओं को तेजी से पूरा होना चाहिए। - सुरेंद्र केडिया, व्यापारी

यह भी पढ़ें- Kanpur News: ट्रक से 350 पेटी शराब पकड़ी, चालक फरार...GST विभाग ने की छापेमारी