लखीमपुर खीरीः डसते ही युवक ने पहले सर्प को डिब्बे में किया बंद, फिर कराने पहुंचा इलाज, CHC में फैली सनसनी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। घर के कोने में छिपे कोबरा सांप ने सफाई करते समय डस लिया। इस पर पीड़ित ने पहले एक डिब्बे में सर्प को बंद किया, फिर उसे लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा। डसने वाले सर्प को डिब्बे में लेकर पहुंचे मरीज को देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। मौजूद डॉक्टरों ने डिब्बा दूर रखवाकर इलाज शुरू कर दिया। वहीं डिब्बे में बंद कोबरा को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी।
हुआ यूं कि कस्बा संपूर्णानगर निवासी हरिस्वरूप पुत्र रामचंद्र को घर के एक कोने में छिपे जहरीले कोबरा सांप ने सफाई करते समय डस लिया। इस दौरान हिम्मत से काम लेते हुए हरि स्वरूप ने काट कर भाग रहे कोबरा सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया।
इसके बाद डिब्बा सहित 25 किलोमीटर दूर पलिया सीएचसी इलाज के लिए आ गया। विषैले सांप के साथ आए सर्पदंश से पीड़ित को देखकर ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अजीत सिंह व डॉ. रामकिशोर अचंभित होकर हड़बड़ा गए। मामला गंभीर देखकर उन्होंने हरि स्वरूप का इलाज शुरू कर दिया। इलाज के बाद पीड़ित की हालत में सुधार होना बताया जाता है।
सांप के साथ आए सर्प दंश ग्रसित व्यक्ति को देखकर स्टाफ पहले तो घबरा गया। हालांकि समय पर इलाज शुरू होने से वह ठीक है। एहेतियातन उसे आगामी 24 घंटे न सोने की सलाह देकर घर भेज दिया गया है। हालांकि कोबरा जैसे सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद करना बेहद साहस का काम है।- डॉ. भारत सिंह, अधीक्षक सीएचसी पलिया