Banda: जिलाधिकारी बोले- सड़कों पर गोवंश मिला तो संबंधित पर होगी कार्रवाई, गोवंशियों को गौशालाओं में रखने के निर्देश

Banda: जिलाधिकारी बोले- सड़कों पर गोवंश मिला तो संबंधित पर होगी कार्रवाई, गोवंशियों को गौशालाओं में रखने के निर्देश

बांदा, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी गोवंशियों को स्थाई व अस्थाई गौशालाओं में रखने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि सड़कों पर गोवंश विचरण करते मिले तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोवंशियों के इकट्ठा होने वाले स्थानों को चिन्हित कर विशेष नजर रखी जाए। 

कलक्ट्रेट स्थित महर्षि वामदेव सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों व पशु चिकित्सा अधिकारियों तथा एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि सभी गोवंश जनपद में बने स्थायी और अस्थाई गौशालाओं में रखे जायें।

सड़कों पर गोवंश विचरण करते हुए नहीं पाये जायें। अभियान चलाकर सड़कों पर घूमने वाले अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में भेजा जाए। गोवंशियों के इकट्ठा होने वाले स्थानों को चिन्हित कर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने ग्राम प्रधानों से सहयोग करने के निर्देश दिये। कहा कि गोवंशियों की ईयर टैगिंग, टीकाकरण, भूसा चारा, पेयजल आदि की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।

अन्ना मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों से करने को कहा। उन्होंने गोवंशियों से संबंधित सूचनाओं की डाटा फीडिंग भी निर्धारित एप पर कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी पैलानी व नरैनी सहित एडीओ पंचायत व संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-Kannauj: विकास भवन का सीडीओ ने किया निरीक्षण; गायब मिले कई अधिकारी व कर्मचारी, मांगा गया स्पष्टीकरण

 

 

ताजा समाचार

बरेली: दिशा की बैठक में छलका जनप्रतिनिधियों का दर्द...हमारी नहीं सुनते अफसर, जनता की क्या सुनेंगे
शाहजहांपुर: महिला आयोग की सदस्य बोलीं-नहीं बर्दाश्त करेंगे नारियों का शोषण
Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर