Hamirpur: झांसी की विजलेंस टीम ने किसान से रिश्वत लेते कानूनगो को दबोचा; जमीन की नाप करने के लिए मांगे थे इतने रुपये...

Hamirpur: झांसी की विजलेंस टीम ने किसान से रिश्वत लेते कानूनगो को दबोचा; जमीन की नाप करने के लिए मांगे थे इतने रुपये...

हमीरपुर, अमृत विचार। थाना कुरारा के कुतुबपुर गांव में जमीन संबंधी मामले में किसान से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते झांसी से आई विजलेंस टीम ने राजस्व निरीक्षक को दबोच लिया। टीम अभी राजस्व निरीक्षक को थाने ले गई है। कुतुबपुर गांव निवासी रामजी सविता से जमीन संबंधी मामले में राजस्व निरीक्षक पांच हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे। 

बिना रुपये लिए उसके जमीन की नाप करने से मना कर दिया। इसको लेकर पीड़ित किसान रामजी ने विजिलेंस टीम से संपर्क किया। झांसी से आई टीम ने राजस्व निरीक्षक अशोक निगम को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया।थानाध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि अभी विजलेंस टीम की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चार माह पहले खत्म हुए टेंडर, फिर भी नगरपालिका की ओर से आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों से लिया जा रहा काम, उठ रहे सवाल