संपत्ति के लालच‌ में पोती ने कराया बाबा का मर्डर, पढ़िए कैसे किया गोंडा पुलिस ने केस का खुलासा   

संपत्ति के लालच‌ में पोती ने कराया बाबा का मर्डर, पढ़िए कैसे किया गोंडा पुलिस ने केस का खुलासा   

मनकापुर/ गोंडा, अमृत विचार। वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुरग्रंट के रहने वाले रिटायर्ड रेलकर्मी बटेश्वरी चौहान (80) की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी सगी पोती ने करायी थी‌। उसे आशंका थी कि उसके बाबा अपनी संपत्ति उसकी भाभी के नाम कर देंगे। इस बात को लेकर वह बाबा से नाराज थी। घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी पोती और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुरग्रंट के रहने वाले रिटायर्ड रेलकर्मी बटेश्वरी चौहान मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भरहूं गांव में सरस्वती स्कूल के समीप मकान बनाकर रहते थे। बटेश्वरी अपने पोते विनोद की पत्नी सरस्वती को अधिक मानते थे। कुछ दिन पहले उन्होने सरस्वती को दो बीघा जमीन बैनामा कर दिया था। इस बात से उनकी पोती रिंका चौहान नाराज थी। उसे आशंका थी कि बाबा पूरी संपत्ति उसकी भाभी सरस्वती के नाम पर न कर दें। इस बात से नाराज होकर उसने बाबा की हत्या प्लान बनाया था‌। शुक्रवार की रात जब बटेश्वरी घर में अकेले सो रहे थे तभी उसके साथियों ने पाटेश्वरी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी व मच्छरदानी बरामद किया था। मामले में मृतक की पुत्रवधू सरस्वती ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करायी थी। 

एसपी ने बताया कि पुलिस मे घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मैन्युअल साक्ष्य संकलन करते हुए हत्यारोपियों तक पहुंची। शक होने पर मृतक की पोती रिंका चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। रिंका ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उसके पिता रमेश की मृत्यु हो चुकी है। वह चार भाई और दो बहने हैं। पहले उसकी मां और वह बाबा की सेवा करती थीं लेकिन बीच में बाबा का लगाव उसके मझले भाई विनोद की पत्नी सरस्वती से हो गया। इनके बाद बाबा ने उसे और उसकी मां को घर ‌से हटा दिया और सरस्वती उनकी सेवा करने लगी। बाबा ने सरस्वती को 2 बीघा जमीन भी बैनामा कर दी थी। उसे आशंका थी कि बची हुई जमीन व मकान भी कहीं बाबा सरस्वती के नाम न कर दें। इसी बात को लेकर उसने अपने बाबा बटेश्वरी को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। इसमें उसने अपने दोस्त दिनेश चौहान को शामिल किया। दिनेश ने बंदरहा गांव के रहने वाले अखिलेश उपाध्याय व अंबरपुर गांव के रहने वाले सलमान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। 

शुक्रवार की रात दिनेश ने अखिलेश व सलमान को बाइक से ले जाकर बटेश्वरी के घर छोड़ा। वहां सलमान और अखिलेश ने कुल्हाड़ी मारकर बटेश्वरी चौहान की हत्या कर दी और फरार हो गए‌।  रिंका चैहान समेत पुलिस ने अखिलेश व सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिनेश चौहान की तलाश की जा रही है। 


ये भी पढ़ें -श्याम सैनी हत्याकांड: अपने ही बने कातिल, शराब पिलाने ले गए साथ फिर किये ताबड़तोड़ वार

ताजा समाचार