गोंडा: KYC करने में लापरवाही...39 कोटेदारों और पूर्ति निरीक्षकों पर गिरी गाज, अधिकारी ने मांगा जवाब
गोंडा, अमृत विचार। जनपद में राशन कार्ड केवाईसी का कार्य चल रहा है। जिले में 39 ऐसे कोटेदार हैं जिनकी केवाईसी करने की गति अत्यंत धीमी है। इन सभी को जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
जिले में 6 लाख राशनकार्ड धारक हैं। इन राशन कार्ड के माध्यम से करीब 26 लाख लोगों को सरकार की तरफ से खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है। राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक यूनिट की केवाईसी कराई जानी है इसके लिए शासन स्तर से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन कुछ कोटेदार केवाईसी करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। समीक्षा के दौरान जिले की 39 कोटेदारों की केवाईसी की प्रगति काफी धीमी पाई गई है इन सभी ने 50 फ़ीसदी से कम लोगों का केवाईसी कराया है। सबसे खराब हालत परसपुर ब्लॉक की है। यहां करीब दो दर्जन ऐसे कोटेदार हैं जो कम केवाईसी किए जाने की वजह से प्रशासन किया रडार पर हैं। ऐसे कोटेदारों को चिन्हित कर नोटिस दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविंद्र सिंह, शिव प्रकाश तथा रामशरण व पूर्ति निरीक्षक दिनेश वर्मा , जुगल किशोर, रवि रंजन, महेश प्रसाद, सुनील दिवाकर समेत सभी पूर्ति निरीक्षक तथा कम केवाईसी करने वाले 39 कोटेदारों नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे बताया कि 26 लाख यूनिट के सापेक्ष अभी तक लगभग 17 लाख यूनिट की केवाईसी हुई है। लापरवाही बरतने वाले कोटेदारों और पूर्ति निरीक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
ये भी पढ़ें- गोंडा: 8 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा एक से 8 तक के स्कूल, डीएम ने दिया आदेश