Video: मंत्री ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान, बोले-मुस्लिम भी चढ़ाएं भोलेनाथ को जल
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कभी वो अखिलेश यादव पर बयान देते हैं तो कभी धार्मिक मुद्दों पर भी बड़ी बेबाकी से बोलते हैं। उनका ताजा बयान एक बार फिर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया को दिए अपने बयान में ओपी राजभर ने कहा कि मुसलमान भी भोलेनाथ को जल चढ़ाएं। उन्होंने कहा कि वैसे भी अल्ला ईश्वर तेरो नाम सबको सम्मत दे भगवान। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भी अपने घरों से निकलें और भोलेनाथ का जलाभिषेक करें।
दरअसल मंत्री राजभर मुहर्रम के दौरान जुलूस में शामिल भीड़ की पिटाई से मारे गए तेजपाल को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी का राज है और पीड़ित परिवार के साथ पूरी सरकार है। राजभर ने कहा कि कांवड़िये जल लेकर भोलेनाथ को चढ़ाने जा रहे हैं, और वो अपना मकसद पूरा करें।
हिंदू-मुस्लिम सब भोलेनाथ को जल चढ़ाएं
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 24, 2024
कांवड़ यात्रा के बीच बोले राजभर @oprajbhar #KavarYatra #Video pic.twitter.com/LV1TvDLKXY
ये भी पढ़ें -UP News: 29 जुलाई से शुरू होगा यूपी विधानमंडल सत्र, जारी हुआ कार्यक्रम