मुरादाबाद: प्लाट में मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगे पौने दो लाख

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्लाट पर निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ग्रामीण से करीब एक लाख साठ हजार रुपए की ठगी कर ली गई। ठगी की यह रकम फोन करने वालों ने कभी जीएसटी तो कभी सामान लाने के लिए भाड़े के नाम पर जमा करवाई। काफी वक्त बीतने के बाद भी जब …
मुरादाबाद,अमृत विचार। प्लाट पर निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ग्रामीण से करीब एक लाख साठ हजार रुपए की ठगी कर ली गई। ठगी की यह रकम फोन करने वालों ने कभी जीएसटी तो कभी सामान लाने के लिए भाड़े के नाम पर जमा करवाई। काफी वक्त बीतने के बाद भी जब मोबाइल टावर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण ने संबंधित नंबरों पर फोन किया। कोई रेस्पांस न मिलने पर ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है। ग्राम महलकपुर माफी निवासी दिवेश कुमार का कहना है कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को अभिमन्यू बताते हुए कहा कि वह एक निजी मोबाइल कंपनी में काम करता है। इस गांव में दिवेश की मां के नाम पर एक प्लाट है, वहां पर कंपनी मोबाइल टावर लगवाना चाहती है। इसके एवज में उसे चेक के माध्यम से दस लाख का पेमेंट किया जाएगा। दिवेश के अनुसार इसके बाद कभी आदित्य तो कभी सोनम नाम की लड़की ने उससे फोन पर बात की। सौदा तय होने पर उन्होंने दस लाख के एवज में जीएसटी के 32230 रुपए जमा करने को कहा।
दिवेश के अनुसार उसने एक कैफे से उनके बताए एकाउंट में रकम जमा करा दी। इसके बाद उन्होंने दस लाख के एमाउंट का उसकी मां के नाम बना चेक वाट्सएप पर भेज दिया। इसके बाद कभी भाड़े के नाम पर 50 हजार तो कभी कागजी कार्रवाई के नाम पर 40 हजार रुपए जमा करा लिए। ओवरआल करीब 165320 रुपए जमा कराने के बाद भी न तो कोई काम शुरू किया और न ही टावर संबंधी कोई सामान भेजा। संबंधित नंबरों पर फोन किया तो उन्होंने उठाना बंद कर दिया। ठगी की जानकारी होने के बाद दिवेश ने तीनों के खिलाफ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बनकर ठगे एक लाख
मुरादाबाद। बैंक कर्मी बनकर साइबर लुटेरों ने युवक से एक लाख रुपए ठग लिए। एकाउंट से रकम निकलने का मैसेज आने पर युवक ने तुरंत इसकी सूचना साइबर थाने को दी। अलर्ट हुई पुलिस ने ठगी की रकम से बुक किए गए सामान की डिलीवरी पर रोक लगा दी। बाद में पूरी रकम पीड़ित युवक के खाते में ट्रांसफर करवा दी।
ठगी का शिकार हुआ युवक पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर कला निवासी योगेश सिंह हैं। योगेश के अनुसार वह प्राइवेट जॉब करते हैं। कुछ दिनों पहले उनके मोबाइल पर फोन आया। काल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए कुछ जानकारी दी। बातों-बातों में उसने योगेश से क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर पूछ लिया। इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग एकाउंट में खाते से एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। खाते से रकम निकलने का मैसेज आने पर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसने ठगी की जानकारी साइबर थाने को दी। जिस पर कार्यवाहक प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने जांच शुरू कर दी।
जानकारी हुई कि ठग ने अलग-अलग कंपनियों से आर्डर देकर माल बुक करा लिया है। जिस पर उन्होंने तुरंत संबंधित कंपनियों के कर्मचारियों से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी देकर माल की डिलीवरी पर रोक लगा दी। इसके बाद संबंधित कंपनी द्वारा योगेश के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी गई। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूरी रकम वापस होने के कारण पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।