लखनऊ: मुख्य सचिव से मिला कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, वेतन विसंगति को दूर करने की उठाई मांग 

लखनऊ: मुख्य सचिव से मिला कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, वेतन विसंगति को दूर करने की उठाई मांग 

लखनऊ, अमृत विचार। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की प्रमख मांगों को मुख्य सचिव के सामने रखा है। जिसमे प्रमुख रूप से सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों का निराकरण कराए जाने की मांग की गई है।

प्रतिनिधिमण्डल में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र , महासचिव शशि कुमार मिश्रा, संयोजक सतीश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, एक्सरे टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष राम मनोहर कुशवाहा, राजेश चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जवाहर भवन इन्दिरा भवन महासंघ के महामंत्री राम कुमार धानुक ने मुख्य सचिव से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंट किया।

कर्मचारी दूसरी फोटो
मुख्य सचिव से मिला कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

 

अध्यक्ष वीपी मिश्र ने मुख्य सचिव का स्वागत करते हुए कर्मचारियों की लम्बित मांगों, जिसमें सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों का निराकरण कराये जाने की मांग की है, मुख्य सचिव ने शीघ्र ही मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता कर समस्याओं पर सार्थक निर्णय कराये जाने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें -कांवर यात्रा मार्गो पर 'नाम' प्रदर्शित करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, UP-उत्तराखंड और MP सरकारों को नोटिस

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें