गोंडा: तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूब कर मौत, एक को जीवित बचाया

वजीरगंज के करदा गांव में हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

गोंडा: तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूब कर मौत, एक को जीवित बचाया

गोंडा, अमृत विचार। वजीरगंज थाना क्षेत्र के करदा गांव के रहने वाले दो बच्चों की सोमवार को तालाब में डूब कर मौत हो गई। बच्चे तालाब में नहाने गए थे। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चले गए‌। बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक बच्चे को जीवित बचा लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है। 

वजीरगंज थाना क्षेत्र के करदा गांव के रहने वाले विजय चौहान का बेटा शुभम (12), उदयराज चौहान का बेटा आकाश (10) व जिलई चौहान का बेटा राज (10) तीनों सोमवार को गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गए थे‌। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए‌ और डूब गए‌। बच्चों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और डूब रहे तीनों बच्चों को बाहर निकाला। 

सूचना मिलने पर वजीरगंज एसओ अभय सिंह भी मौके पर पहुंच गए‌‌ उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने शुभम व राज को मृत कर दिया। आकाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि बच्चों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें- गोंडा: सावन का पहला सोमवार...शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय