अमरोहा: प्राथमिक विद्यालय में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, मचा कोहराम

अमरोहा: प्राथमिक विद्यालय में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, मचा कोहराम

हसनपुर,(अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में प्राथमिक विद्यालय में पेड़ से किशोर का शव लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को फंदे से उतारा और बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।

रविवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर चार के गांव में प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पर नाड़े से 17 वर्षीय किशोर का शव लटका मिला। ग्रामीणों के मुताबिक वह कई दिन से कह रहा था कि गांव में चार-पांच लोग फंदे से मरेंगे। जब भी वह कहीं जाता तो परिजन उसका पीछा करते। लेकिन सुबह वह घर से निकला तो परिजन भी उसके पीछे गए।

जिसके बाद में वह परिजनों की आंखों से ओझल हो गया। कुछ समय बाद परिजन भी तलाश करते प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे तो किशोर को पेड़ पर फंदे से लटका देखा। शव देखते ही परिजनों की चीख निकल गई। मृतक किशोर चार बहन भाइयों में मझला था। शव देखकर परिजनों का बुरा हाल है। उन्होंने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के किशोर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Amroha News : प्रेशर कम होने से पलटे डिब्बे, रेल लाइन क्षतिग्रस्त...केमिकल का रिसाव होने पर मची अफरा-तफरी

ताजा समाचार

बागेश्वर: नशेड़ी ने कमरे में लगाई आग... 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर
Kanpur: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श भी फुल, सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्री बेहाल, ट्रेनों के शौचालय तक में बैठकर जा रहे लोग
देहरादून: दीपावली पर दो दिनों के अवकाश का ऐलान
इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर
इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी 
Diwali 2024: दीपावली पर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर, 200 कर्मी तैनात, EMERGENCY पर इन नंबरों पर करें कॉल