Kanpur: एचबीटीयू छात्र का सिर फोड़ा...इस बात को लेकर हुआ था विवाद, दो बीटेक छात्रों समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: एचबीटीयू छात्र का सिर फोड़ा...इस बात को लेकर हुआ था विवाद, दो बीटेक छात्रों समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में स्थित एचबीटीयू में रैंगिंग की घटना के बाद अब छात्रों के बीच पढ़ाई को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। दादागीरी करने वाले एक छात्र ने असाइनमेंट सबमिट करने पर बीटेक छात्र को पीट कर उसका सिर फोड़ दिया। लहूलुहान छात्र ने तहरीर देकर दो बीटेक छात्रों व अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है। 

कमला नगर नजीराबाद निवासी दीपक कुमार दीक्षित निजी कोचिंग चलाते हैं। उनका 30 वर्षीय बेटा उदय दीक्षित एचबीटीयू में बीटेक प्लास्टिक इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष का छात्र है। उदय का आरोप है कि उसी का सहपाठी लखनऊ निवासी अभिनंदन सिंह सेंगर और भूपेन्द्र यादव पढ़ाई को लेकर उससे रंजिश मानते हैं। 

आरोप है कि दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 25 अक्टूबर को उसे जमकर मारापीटा और डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। उदय ने पुलिस को बताया कि अभिनंदन सिंह क्लास रिप्रेजेंटेटिव है जो कम ही कॉलेज आता था। वर्ष 2023 में अभिनंदन ने मास बंक की कॉल ऑन की थी पर उसने इसमें साथ नहीं दिया था। इस बात को लेकर दोनों आरोपी उससे रंजिश मानने लगे थे। 

आरोप है कि 25 अक्टूबर को असाइनमेंट सबमिट होना था और अभिनंदन का कहना था कि कोई छात्र असाइनमेंट सबमिट नहीं करेगा। उसने सबमिट कर दिया। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने साथियों के साथ घेर लिया और उसे बेल्ट व डंडे से जमकर मारापीटा। इस संबंध में नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि अभिनंदन सिंह, भूपेन्द्र यादव व अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महिला ने सिपाही पति और ससुरालीजनों पर लगाया मारपीट व प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

 

ताजा समाचार

बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर
IND-W vs WI-W : भारतीय महिला टीम की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर