बरेली में नागिन का बदला, नाग की हत्या के बाद युवक को डसा

बरेली में नागिन का बदला, नाग की हत्या के बाद युवक को डसा

बरेली, अमृत विचार। नाग-नागिन का बदला फिल्मों में आपने तो बहुत देखा होगा, लेकिन बरेली में एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नाग की हत्या होने पर गुस्साई नागिन ने एक युवक को डस लिया। हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला बरेली कैंट थाना के गांव क्यारा का है। क्यारा निवासी गोविंद कश्यप(32 वर्ष) सोमवार को खेत में पुआल को इकट्ठा कर रहा था। इस दौरान उसके पिता भोजराम, भाई धर्मंद्र और अन्य लोग भी मौजूद थे। जैसे ही गोविंद ने पुआल उठाया तो उसे सांप ने डस लिया।

गोविंद को सांप के काटने का एहसास नहीं हुआ। उसने अपने भाई धर्मेंद्र से कहा कि यहां सांप बैठा हुआ है। लोगों ने सांप को वहां से हटा दिया। कुछ देर बाद गोविंद ने अपने पिता को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। दर्द होने पर घर लाया जा रहा था, लेकिन वह रास्ते में ही बेहोश हो गया। तुरंत ही उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव में नागिन के बदले की चर्चा
गांव में चर्चा है कि नागिन ने अपने नाग का बदला लिया। दसअसल, गोविंद ने बटाई पर खेत ले रखा था। चर्चा है कि खेत के मालिक अतुल ने एक नाग को मारकर अपने ही खेत में फेंक दिया। जब गोविंद पुआल को इकट्ठा कर रहा था तो मृत नाग उसी खेत में पड़ा था। पुआल इकट्ठा करते वक्त नागिन ने गोविंद की हाथ की हथेली पर डस लिया। मृतक के  परिजन ने कहा कि गोविंद की मौत के बाद घटनास्थल पर कुछ लोगों ने  जाकर देखा तो मृत नाग के पास नागिन बैठी हुई थी।

सपेरा को भी बुलाया
गोविंद के परिजन ने बताया कि जब डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो उसे सोमवार को घर ले आए। गोविंद का शरीर पूरी तरह से नीला पड़ने लगा। जिंदा होने की आस में सपेरा को भी बुलाया गया, लेकिन वह ठीक नहीं हो सका। 

दस साल पहले हुई थी शादी
गोविंद की शादी दस साल पहले बदायूं के गांव बौरागंज निवासी नन्ही से हुई थी। गोविंद के चार बच्चे, दो माह की बेटी, तीन साल का बेटा, पांच साल का बेटा और नौ साल का बेटा है। गोविंद की मौत से पत्नी नन्हीं और मां राजवती समेत पूरे परिवार में सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। गोविंद अपने आठ भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।

यह भी पढ़ें- Bareilly: घर खुद चलकर आई खुशी तो मां की आंखें छलकी, लापता बेटा सालों बाद लौटा