Kanpur: महिला ने सिपाही पति और ससुरालीजनों पर लगाया मारपीट व प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

Kanpur: महिला ने सिपाही पति और ससुरालीजनों पर लगाया मारपीट व प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र से एक दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जहां महिला ने सिपाही पति और ससुरालीजनों पर प्रताड़ना और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले में तहरीर दी जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने महाराजपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व एक सिपाही से हुई थी। पति इस समय प्रयागराज में तैनात है। उसका डेढ़ वर्ष का बेटा है। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति गालीगलौज व मारपीट करने लगा। छह माह पूर्व पति अपने साथ प्रयागराज ले गए। वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। प्रताड़ना के कारण वह मायके चली गई। 

आरोप लगाया कि सास-ससुर के पास रहने के लिए गई तो ससुरालीजनों ने घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने महाराजपुर थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज करने के लिए कहा। इस संबंध में महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 173 क्रय केंद्रों पर एक नवंबर से होगी धान खरीद; छह एजेंसियां की गईं चिह्नित

 

ताजा समाचार

बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर
IND-W vs WI-W : भारतीय महिला टीम की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर