सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर तोड़ पोल से टकराया कंटेनर
धनपतगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार को भोर असम जा रहा है एक कंटेनर डिवाइडर तोड़ सिक्स लाइन पर बने पोल से जाकर टकरा गया। ड्राइवर और खलासी बाल बाल बचे। हादसा चालक को नींद आने के चलते हुआ।
घटना के अनुसार थाना क्षेत्र धनपतगंज से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मुंबई से आसाम जा रहा (गाड़ी नंबर यूपी -21 -डीटी- 8676) कंटेनर माईल स्टोन 104.6पर पंहुचा ही था कि चालक असबाब (निवासी थाना कुनसकी जिला मुरादाबाद.) को.नींद आ गयी और असंतुलित होकर तेज रफ्तार कंटेनर डिवायडर तोड पुल की रेलिंग पर चढ़ गया।
गनीमत यह रही कि कंटेनर पलटा नहीं इसलिए चालक असबाब और खलासी जावेद निवासी गांव अहरौला थाना असमौली जिला सम्भल बाल-बाल बच गये। मौके पर पंहुची यूपीडा सुरक्षा टीम ने राहत कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को दी जन्मदिन की बधाई