प्रयागराज: कबाड़ गोदाम के बाहर बैठे युवक को बनाया बंधक, मारपीट कर अधमरा छोड़ा

गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हुई घटना

प्रयागराज: कबाड़ गोदाम के बाहर बैठे युवक को बनाया बंधक, मारपीट कर अधमरा छोड़ा

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी कोतवाली के गंगोत्रीनगर डांडी इलाके में शुक्रवार की रात कुछ युवकों ने एक युवक को कबाड़ के गोदाम में घसीट ले गए। वहां पर युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडों व लात घुसों से जमकर पीटा। पिटाई से युवक को अधमरा छोड़कर भाग निकले। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित के घर वाले सूचना पर पहुंचे तो वहां अलग ही कहानी निकलकर सामने आई। गोदाम में लाखों रुपए कीमत के टीएसएल से चोरी हुए रेलवे लाइन के गाटर व लोहा मिले। पीड़ित व पार्षद ने सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद नैनी आरपीएफ व गंगोत्री नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर मालवाहक में लदे  गाटर को कोतवाली उठा लाई। 

मूल रूप से झूंसी के अंदावा इलाके में रहने वाला अमन भारतीय (19) पुत्र राकेश भारतीय शुआट्स में माली का काम करता है। वह नैनी के इंदलपुर पुलिया के पास किराए का कमरा लेकर रहता अपने परिवार के साथ रहता है। अमन के मुताबिक शुक्रवार को उसके यहां रिश्तेदार आये थे। वह पैदल ही टीएसएल मछली खरीदने जा रहा था। घर से लगभग 800 मीटर दूर चलने के बाद वह शंकर लीला इंटरप्राइजेज के बोर्ड लगे गोदाम के पास बैठकर तम्बाकू खाने लगा। 

WhatsApp Image 2024-07-20 at 22.33.03_82e81726

आरोप है कि उसी दौरान स्कूटी सवार एक व्यक्ति आया और अमन से पूछा यहां क्यों बैठे हो। अमन ने कहा कि वह पैदल सामान लेने जा रहा था थक कर बैठ गया। इसपर स्कूटी सवार ने गोदाम के अंदर आवाज दी तो वहां से आधा दर्जन से अधिक लोग आ गए और अमन को गोदाम के अंदर उठा ले गए। गोदाम को अंदर से बंद करके वहां मौजूद लोगों ने अमन को आधे घंटे तक लाठी-डंडे और लात घुसे से पीटते रहे। जब लगा कि अमन अधमरा हो गया उसे गेट के बाहर फेंक दिया। 

पूरी घटना गोदाम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अमन के घर और मोहल्ले के लोग जब उसे मारने का कारण पूछने गए तबतक वहां से सब फरार हो चुके थे। शनिवार भोर में गोदाम से मालवाहक पर सामान लदकर कहीं भेजा जा रहा था। उसी दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने इसकी खबर अमन के घर वालों को दे दी। अमन के परिजन जबतक वहां पहुंचते तबतक गोदाम में मौजूद लोग वहां से भागने लगे। 

एक युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया जिसने गांव वालों को बताया कि मालवाहक पर लदा माल चोरी का है। अमन के परिजन पुलिस और स्थानीय पार्षद को मामले की जानकारी दी। सूचना पर आरपीएफ व नैनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मालवाहक में लदे लोहे के गाटर को अपने साथ कोतवाली उठा ले गई। वहीं गोदाम मालिक व वहां काम करने व वाले फरार हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर नैनी ने बताया कि सूचना पर टीम भेजी गई थी। आसपास जानकारी ली लेकिन माल रेलवे से चोरी हुआ नही था। लेकिन टीएसएल कंपनी में गई रेलवे लाइन का गाटर बताया जा रहा है। नैनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में नैनी पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं। मौके से माल भी बरामद कर लिया गया हैं। गोदाम मालिक और मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: महाकुंभ-2025 सुरक्षित, दिव्य और भव्य होगा: सीएम योगी