Kanpur: अवैध संबंधों के शक में चार बच्चों की मां पर प्रेमी ने किया धारदार हथियार से हमला, आरोपी की तलाश जारी

Kanpur: अवैध संबंधों के शक में चार बच्चों की मां पर प्रेमी ने किया धारदार हथियार से हमला, आरोपी की तलाश जारी

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में प्रेमी ने चार बच्चों की मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मरणासन्न हालत में महिला को छोड़ कर आरोपी घर के पीछे के रास्ते से फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया। 

गुजैनी एच ब्लॉक कच्ची बस्ती निवासी महिला के चार बेटे हैं। पति की डेढ़ वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी है, जिसके बाद से महिला अपने 17 वर्षीय बेटे के साथ दादा नगर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती है। बड़े बेटे ने बताया कि मां पहले मजदूरी का काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात राज मिस्त्री सुरेश से हुई थी। पिता की मौत के बाद सुरेश साथ में रहने लगा। 

आरोप है कि सुरेश मां पर शक करता था, कई बार मां को फोन पर बात करता देख नशे में मारपीट करता था। बेटे ने बताया कि शनिवार सुबह वह फैक्ट्री गया था और छोटे भाई स्कूल गए थे, जबकि मां घर पर ही थीं। तभी सुरेश नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मां को फोन पर बात करता देख विवाद करने लगा। इसके बाद वसूली, डंडे व धारदार हथियार से सिर व चेहरे पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 

चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर हालत में उसे गुजैनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। गोविंद नगर कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि घर में डंडा, वसूली व एक चाकूनुमा हथियार में खून लगा मिला। पूरे बिस्तर में खून मिला। महिला का ओंठ पूरी तरह कट गया। कनपटी, माथे पर गहरे घाव हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर मार्ग होगा फोरलेन, पीडब्ल्यूडी ने तैयार किया एस्टीमेट, 828 करोड़ रुपये से 24 सड़कों का होगा चौड़ीकरण

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें