शाहजहांपुर: व्यापारी के घर डाका...बदमाश नकदी समेत एक लाख 70 हजार के जेवर लेकर फरार

शाहजहांपुर: व्यापारी के घर डाका...बदमाश नकदी समेत एक लाख 70 हजार के जेवर लेकर फरार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुर्गी दाना व्यापारी के घर गुरुवार रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने डाकैती डाल दी। बदमाश तमंचे के बल पर पूरे परिवार को कब्जे में लेकर नकदी समेत एक लाख 70 हजार रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही थाना पुलिस को जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए। 

जानकारी के मुताबिक, रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिश्रीपुर निवासी लईक अहमद की जंग बहादुरगंज में मुर्गी दाना बेचने की दुकान है। शुक्रवार की रात लगभग 2:30 बजे छह नकाबपोश बदमाश छत पर चढ़कर जीने के रास्ते नीचे कमरे में आ गए। जहां बदमाशों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए परिवार को कब्जे में ले लिया और अलमारी की चाबी ले ली। जिसके बाद अलमारी में रखी नकदी और लाखों रुपये कीमत के जेवर बदमाशों ने खंगाल लिए और मुख्य दरवाजे से निकल गए। व्यापारी ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें एक लाख 70 हजार रुपये की चपत लगाई है। 

वहीं वारदात की सूचना पर थाना रामचंद्र मिशन इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने मौका मुआयना किया। बाद में एसपी अशोक कुमार, सीअी सिटी सौम्या पांडेय ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी की और थाना पुलिस को बदमाशों की सुरागरसी कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए।