Hamirpur: दो ट्रकों में हुई भिड़ंत; दोनों में लगी भीषण आग, हादसे में दो चालकों की जलकर मौत, दो कानपुर रेफर

दमकल की पांच गाड़ियों ने बुझाई आग

Hamirpur: दो ट्रकों में हुई भिड़ंत; दोनों में लगी भीषण आग, हादसे में दो चालकों की जलकर मौत, दो कानपुर रेफर

हमीरपुर, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र में राठ तिराहे पर कानपुर सागर टू-लेन हाईवे पर गुरुवार रात करीब 11.50 बजे दो ट्रकों की आपस में टक्कर होने से आग लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस भीषण हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अन्य घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद दमकल की पांच गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर भीषण जाम लगा रहा। 

शहर कोतवाली क्षेत्र में राठ तिराहे के पास कबरई से कानपुर की ओर जा रहे गिट्टी भरे ट्रक में सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। भीषण टक्कर से दोनों ट्रकों में विस्फोट के साथ ही आग लग गई। दोनों के चालक और खलासी भीषण आग में फंस गए। हादसे के बाद मौके पर हाईवे पर जमा हुए लोगों ने जैसे-तैसे एक ट्रक के चालक और खलासी को बाहर निकाला। 

लेकिन कबरई से कानपुर जा रहे डंपर चालक नीरज गुप्ता निवासी इटर्रा घाटमपुर जनपद कानपुर नगर और दूसरे ट्रक के अज्ञात चालक की ट्रक के अंदर फंसने से जिंदा जलकर मौत हो गई। अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने घायल शिव वरदानी पुत्र शिवनाथ निवासी इटर्रा थाना घाटमपुर और नीरज पुत्र रामकिशोर पांडेय निवासी बिधनू कानपुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

जहां से दोनों को कानपुर रेफर किया गया है। देर रात हादसे की सूचना पर सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंचे दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया गया। जलकर मरे चालकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें- कानपुर: हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास, लगाया इतने का जुर्माना