असम: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, कई पुलिसकर्मी भी घायल

असम: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, कई पुलिसकर्मी भी घायल

सिलचर। असम के कछार जनपद में बुधवार को भीषण मुठभेड़ में कम से कम तीन संदिग्ध उग्रवादी मारे गए और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन गुवाहाटी स्थित असम पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कुछ जवानों को भी चोटें आईं हैं लेकिन हम अभी यह नहीं बता सकते कि उन्हें किस तरह की चोटें आई हैं। हमें अभी तक कछार जिला पुलिस से रिपोर्ट नहीं मिली है।’’ सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मंगलवार रात पूर्वी ढोला गंगानगर से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था। यह जानकारी नहीं दी गई है कि वे किस संगठन के थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा बरामद किया जिसका इस्तेमाल उग्रवादियों ने किया था। उसमें से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए। पुलिस की एक टीम अन्य उग्रवादियों की तलाश में आज सुबह तीनों को भबन हिल्स इलाके में लेकर गई। उसी समय मुठभेड़ हुई।’’ 

एक सूत्र के अनुसार एक घंटे से अधिक समय तक हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, जबकि तीन पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘सभी घायलों को सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें -UP: शिक्षकों के आगे झुकी सरकार! डिजिटल अटेंडेंस को किया स्थगित, कमेटी का किया गया गठन

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें