असम: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, कई पुलिसकर्मी भी घायल

असम: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, कई पुलिसकर्मी भी घायल

सिलचर। असम के कछार जनपद में बुधवार को भीषण मुठभेड़ में कम से कम तीन संदिग्ध उग्रवादी मारे गए और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन गुवाहाटी स्थित असम पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कुछ जवानों को भी चोटें आईं हैं लेकिन हम अभी यह नहीं बता सकते कि उन्हें किस तरह की चोटें आई हैं। हमें अभी तक कछार जिला पुलिस से रिपोर्ट नहीं मिली है।’’ सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मंगलवार रात पूर्वी ढोला गंगानगर से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था। यह जानकारी नहीं दी गई है कि वे किस संगठन के थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा बरामद किया जिसका इस्तेमाल उग्रवादियों ने किया था। उसमें से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए। पुलिस की एक टीम अन्य उग्रवादियों की तलाश में आज सुबह तीनों को भबन हिल्स इलाके में लेकर गई। उसी समय मुठभेड़ हुई।’’ 

एक सूत्र के अनुसार एक घंटे से अधिक समय तक हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, जबकि तीन पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘सभी घायलों को सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें -UP: शिक्षकों के आगे झुकी सरकार! डिजिटल अटेंडेंस को किया स्थगित, कमेटी का किया गया गठन

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर