Exclusive: रिंग रोड व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा रमईपुर-कबरई फोरलेन; NHAI ने शुरू किया सर्वे

Exclusive: रिंग रोड व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा रमईपुर-कबरई फोरलेन; NHAI ने शुरू किया सर्वे

कानपुर, अभिनव मिश्रा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे के समानांतर बनाए जाने वाले 112 किलोमीटर लंबे रमईपुर-कबरई फोरलेन को कानपुर आउटर रिंग रोड से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। रिंग रोड के पैकेज-4 में सचेंडी से रमईपुर तक निर्माण होना है। समानांतर हाईवे को रमईपुर में रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। आगे इस फोरलेन को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ते हुए सागर हाईवे एनएच-35 तक ले जाया जाएगा। एनएचएआई ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है।

हमीरपुर, कबरई से बड़ी मात्रा में गिट्टी, मौरंग कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, लखीमपुर आदि जिलों को हमीरपुर-नौबस्ता हाईवे के रास्ते भेजी जाती है। हर दिन 30 हजार से अधिक डंपर और ट्रक गिट्टी, मौरंग लेकर गुजरते हैं। इस कारण आए दिन जाम लगता है और हादसे होते रहते हैं। यमुना पुल पर तो कई बार 15 से 20 घंटे तक जाम लग जाता है।  

कानपुर-सागर हाईवे टू लेन होने के कारण दुर्घटनाओं व जाम से मुक्ति के लिए रमईपुर से कबरई तक 37 सौ करोड़ लागत से 112 किलोमीटर लंबे फोरलेन समानांतर हाईवे बनाने की योजना तैयार की गई है। लेकिन काफी समय से यह अधर में लटकी थी, अब एक बार फिर इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए एनएचएआई ने कमर कसी है। सर्वे करके समानांतर फोरलेन को रिंग रोड से जोड़ने का फैसला लिया है, इससे भोपाल, सागर छतरपुर से आने वाले लोगों को इटावा, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ जाने के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। 

4 जिलों के 96 गांवों से गुजरेगा समानांतर हाईवे

समानांतर रमईपुर-कबरई फोरलेन कानपुर नगर के 51 गांवों, फतेहपुर के 4 गांव, हमीरपुर के 26 गांवों तथा महोबा के 15 गांवों से होकर गुजरेगा। इससे इस क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। 

ये गांव किए गए चिन्हित

कानपुर नगर- शंभुआ, कठेरूआ, काकोरी, चौराई, हड़हा, छौकी, किशुनपुर मंझावन, खेरसा, कठुई, मगरासा, रमईपुर, बाजपुर, लुधौरी, हाजीपुर, शुंभआ दो

घाटमपुर तहसील- बरौली, रायपुर, पड़री लालपुर, सतरहुली, सरांय, सिरोह, भदेवना, छाजा, रामसारी, मिर्जापुर, कुम्हेड़िया, ओरिया, बम्हौरा, इतर्रा, गुच्चुपुर, परास प्रथम खंड, कोरिया पश्चिमी, कोहरा, सजेती, बम्हौरी, चितौली, अनोइया, बावन, मदुरी, बरीपाल, असगहा, पड़री गंगादीन, सिरसा, कंधौली,धरछुआ, मैधरी, असवार मऊ, समुही, लहुरीमऊ कासिमपुर, परास द्वितीय खंड, कोरिया पूर्वी

फतेहपुर बिंदकी तहसील- परसेंढ़ा एहतमाली, परसेंढ़ा मुस्तकिल, गंगूपुर, श्यामपुर

हमीरपुर- देवगांव गहतौली, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा, अराजी मुतनाजा पंधेरी, पढ़ौली, पारा, इटरा, चंदनपुरवा बुजुर्ग, भौनियां, पत्योरा दरिया, पत्योरा डांडा।

मौदहा तहसील- परछा, अरतरा, सढ़ा, अखईपुर, करहिया, गिधरस, मदारपुर, छिमौली, छिरका, अकोना, रतवा, मौदहा, रीवन गांव शामिल है।

महोबा- खन्ना, चिचारा, बहिगा, बरबई, गौहारी, कबरई, मरहठी, बघवा, कैमाहा, रिवई सुनेचा, बीला उत्तर, नहदौरा माफ, बरम्हौली, कहरा, मरहठी

यह भी पढ़ें- Kanpur में प्रेमी युगल फंदे पर लटके मिले: प्रेमिका का शव नोच रहे थे कुत्ते, 13 साल से प्रेम-संबंध, महिला की हो चुकी शादी