शाहजहांपुरः बंधक बनाकर महिला से 18 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म; पूर्व प्रधान समेत चार लोगों पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस
आरोपियों के चंगुल से छूटकर गांव पहुंची पीड़िता, तब पति को सुनाई आपबीती
मकसूदापुर, अमृत विचार। बंडा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को कुछ लोगों ने शाहजहांपुर में एक मकान में बंधक बना लिया। आरोप है कि उसके साथ 18 दिन तक पूर्व प्रधान समेत चार लोग दुष्कर्म करते रहे। जैसे-तैसे आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची महिला ने पति को आपबीती सुनाई।
पीड़िता ने पति के साथ थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की सास की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज है, मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
बंडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पति के साथ बंडा थाने पहुंचकर तीन दिन पूर्व तहरीर दी थी कि 19 जुलाई को दोपहर के समय जब वह अपने बच्चों के साथ घर में अकेली थी। तभी सिंधौली क्षेत्र के दो लोग उसके घर पहुंचे और पीड़िता के पति को सड़क दुर्घटना में घायल होने और शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई।
गुमराह होकर महिला घर में रखे दस हजार रुपये की नगदी समेत कुछ जेवर लेकर उनके साथ गाड़ी में बैठकर चली गई। बंडा से गाड़ी कुछ आगे पहुंचने पर उसमें एक गांव के पूर्व प्रधान समेत दो अन्य लोग भी सवार हो गए। कुछ दूरी चलने के बाद प्यास लगने पर उसने पानी मांगा तो साथ जाने वाले लोगों ने उसे पानी की बोतल दी। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई।
पीड़िता ने बताया कि बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वहीं जब उसने उक्त लोगों से अपने पति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उसका पति ठीक है लेकिन अब वह उनके साथ ही रहेगी। इसके बाद उक्त लोगों ने 18 दिनों तक बारी-बारी से दुराचार किया।
उनके चंगुल से किसी तरह छूट कर तीन दिन पूर्व महिला अपने गांव पति के पास पहुंची और आप बीती सुनाई। पति उसे लेकर बंडा थाने में गया और तहरीर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी पूर्व प्रधान के राजनैतिक प्रभाव के चलते मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला की सास द्वारा कुछ दिन पूर्व गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। अब उसका पति दुराचार की शिकायत कर रहा है। जिसकी जांच की जा रही है।- राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक